Advertisment

Raja Raghuvanshi के मोक्ष के लिए परिवार ने उज्‍जैन में किया पिंडदान, sonam का भाई भी रहा मौजूद

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राजा के परिजन मोक्ष की कामना को लेकर उज्जैन के सिद्धवट पहुंचे। राजा के भाई विपिन रघुवंशी और भतीजे विधान ने नारायण बलि व पिंडदान की विधि पूरी की।

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi (12)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
उज्जैन, वाईबीएन डेस्‍क:इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर राजा के परिजन बेटे की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक विधियों में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी और भतीजे विधान उज्जैन स्थित सिद्धवट पहुंचे। यहां सोनम का भाई गोविंद भी अपने जीजा के पिंडदान में शामिल हुआ। यहां राजा के परिवार ने   पिंडदान की विधि पूरी की।

10 दिवसीय धार्मिक प्रक्रिया पूर्ण की

सिद्धवट क्षेत्र में पंडित राजेश त्रिवेदी 'आमवाला पंडा' के सान्निध्य में सम्पन्न हुई इस पूजा में राजा की आत्मा को शांति मिले, इसके लिए परिवार ने दस दिवसीय धार्मिक प्रक्रिया पूर्ण की। पूजन के उपरांत पवित्र शिप्रा नदी में पिंड प्रवाहित किए गए। हत्याकांड में मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम भले ही अब पुलिस हिरासत में है, लेकिन उसका भाई गोविंद शुक्रवार को पूरी विधि के दौरान राजा के परिजनों के साथ मौजूद रहा। उसने भी तर्पण किया और राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जिद्दी और गुस्सैल थी सोनम

Advertisment
मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कहा कि सोनम ने न सिर्फ हमारा, बल्कि पूरे समाज का नाम खराब किया है। वह जिद्दी और गुस्सैल थी। अगर हमें उसके और राज कुशवाह के रिश्ते की जानकारी होती तो हम या तो उनकी शादी करवा देते या फिर अलग कर देते। हमारे परिवार ने कभी उस पर शादी को लेकर कोई दबाव नहीं डाला। गोविंद ने आगे कहा कि  अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। हम शुरुआत से राजा के परिवार के साथ थे और आगे भी उनके साथ रहेंगे।

राजा की हत्या में पुलिस जांच पूरी

इंदौर में सामने आए इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने सोनम सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण इसकी जांच शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच मिलकर कर रही है। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में सोनम ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।राजा रघुवंशी के परिजन जहाँ एक ओर धार्मिक आस्था के माध्यम से बेटे की आत्मा को शांति देने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर न्याय की उम्मीद अब भी कायम है। उज्जैन में हुए इस पूजन में लोगों ने संवेदनाएं प्रकट कीं और राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। Raja Raghuvanshi, raja raghuvanshi and sonam 
Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam
Advertisment
Advertisment