/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/jyl3PwD40MYHSES7D1mC.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या के रहस्य अब पर्दा उठ रहा है। एक वक्त था, जब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को लापता मानकर पूरा देश उनकी सलामती की दुआ कर रहा था, लेकिन अब वही सोनम इस सनसनीखेज मर्डर केस की मुख्य साजिशकर्ता बनकर सामने आई है। मेघालय पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। उसके साथ तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे यह मामला और गहरा हो गया है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने खुद अपने भाई को फोन किया था, जिससे पुलिस को उसके ठिकाने का पता चला।
शादी, हनीमून और फिर...
यह सब उस वक्त शुरू हुआ, जब राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। महज 9 दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय रवाना हो गए। 22 मई को वे शिलॉन्ग के एक होमस्टे में रुके और अगली सुबह यानी 23 मई को चेरापूंजी के पास मशहूर डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने निकले। लेकिन यहीं से उनकी कहानी एक रहस्यमयी मोड़ ले लेती है। उसी दिन दोपहर में सोनम ने अपनी सास को कॉल किया, जिसमें वह घबराई हुई आवाज़ में बोली कि वे जंगल में हैं और वह व्रत रख रही है। यह उनकी आखिरी बातचीत थी।
सासु मां से बात और फिर फोन ऑफ
इसके बाद दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए और उनकी तलाश शुरू हुई। 24 मई को उनकी स्कूटी एक सुनसान जगह पर लावारिस हालत में मिली। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन राजा और सोनम दोनों का कोई अता-पता नहीं था। लगातार आठ दिनों की तलाश के बाद, 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। शव की पहचान राजा के दाहिने हाथ पर बने टैटू "राजा" से हुई। वहीं पास ही एक महिला की सफेद टी-शर्ट भी मिली, जो सोनम की हो सकती थी। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या माचेट (गांडी) जैसे धारदार हथियार से की गई थी।
सोनम के अपहरण की बात
इस दौरान सोनम का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिवार को शक हुआ कि शायद सोनम का अपहरण कर लिया गया है। सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन मेघालय में रहकर लगातार उसकी तलाश करते रहे। यहां तक कि परिवार ने यह भी आशंका जताई कि शायद सोनम को बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ ले जाया गया हो। इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर भी लगे, “मैं मरा नहीं, मारा गया हूं।” पूरा परिवार और जनता सदमे में थी।
सोनम गिरफ्तार
इस कहानी ने एक चौंकाने वाला मोड़ तब लिया ,जब 8 जून की रात मेघालय पुलिस ने घोषणा की कि सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम के साथ तीन और लोगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने खुद अपने भाई को फोन करके कुछ अहम बातें बताईं, जिसके बाद उसे ट्रैक किया गया। राजा के बड़े भाई विपिन ने भी इसकी पुष्टि की।
सीसीटीवी फुटेज सामने आया
अब तक की जांच में कई अहम सुराग सामने आए हैं। 22 मई की CCTV फुटेज में राजा और सोनम शिलॉन्ग के होमस्टे में सामान्य नज़र आए। सोनम ने वही सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जो बाद में राजा के शव के पास मिली। सोनम द्वारा अपनी सास को किया गया कॉल भी अहम है, जिसमें वह परेशान और थकी हुई लग रही थी। पुलिस को जो माचेट मिला है, वह नया था और ऐसा लगता है कि वह खास तौर पर हत्या के लिए खरीदा गया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सोनम मेघालय से गाजीपुर तक कैसे पहुंची।
5 अनसुलझे सवाल
अब भी इस केस से जुड़े कई सवाल अनसुलझे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सोनम ने राजा की हत्या खुद की या किसी और से करवाई? हत्या की असली वजह क्या थी- पैसे, धोखा, या कोई पुरानी रंजिश? गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोग कौन हैं, और क्या उनका सोनम या राजा के परिवार से कोई सीधा संबंध है? अगर सोनम किडनैप नहीं हुई थी, तो वह इतने दिनों तक कहां और कैसे छिपी रही? क्या परिवार को भी इसकी जानकारी थी, या किडनैपिंग की कहानी एक सोची-समझी चाल थी?
SIT खोलेगी हत्या का हर राज
राजा के भाई सचिन ने इस पूरी घटना पर कहा, “मैंने अपने भाई को खो दिया, लेकिन अब हम चाहते हैं कि पूरी सच्चाई सामने आए।” इस वक्त परिवार दुख और गुस्से में है। सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग उठ रही है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस केस की हर परत खोलने में जुटी है। सोनम और उसके साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हत्या का मकसद और पूरी साजिश का खुलासा हो जाएगा। Indore Couple | Indore Couple Incident | crime news