Advertisment

Crime: पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने कर दिया ऐसा काम, हो रही वाहवाही, video viral

बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे दानिश और फरमान। पहले 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और फिर दे दिया वारदात को अंजाम।

author-image
Dhiraj Dhillon
अमरोहा में पेट्रोल पंप से नकदी लूटकर भाग रहे लुटेरे
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमरोहा, वाईबीएन नेटवर्क।

UP Crime News: रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष मनवीर चि‌कारा के पेट्रोल पंप में बाइक सवार लुटेरों ने सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया, लेकिन सेल्समैन की बहादुरी के चलते बाइक सवार लुटेरे मौके पर ही धर लिए गए। लुटेरे बिना नंबर वाली बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और जाते समय पीछे बैठे युवक ने सेल्समैन के हाथ से कैश लूटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सेल्समैन बबलू ने हिम्मत नहीं हारी और बाइक सवार लुटेरों को दबोच लिया। पहले साथियों के साथ मिलकर उनकी जमकर खातिरदारी की और फिर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सेल्समैन की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

बिना नंबर वाली बाइक पर सवार थे लुटेरे

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष मनवीर चिकारा का अमरोहा के लकड़‌हैट में पेट्रोल पंप है। उनके पंप पर मुरादाबाद जनपद के कांठ इलाके में जमानिया आजम निवासी बबलू सिंह और ईश्वर सिंह दयाल सेल्समैन हैं। शाम करीब आठ बजे की बात है। बबलू और ईश्वर अपने साथियों अमरजीत सिंह और नीटू के साथ पेट्रोल डाल रहे थे। इसी बीच एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे। पेट्रोल भरने के लिए सेल्समैन बबूल को पहले 50 रुपये का नोट थमाया, बबलू ने उनकी बाइक में पेट्रोल डाल दिया। चालक ने बाइक स्टार्ट कर ली और उसके साथी ने जाते समय बबलू के हाथ से कैश लूट लिया और भागने लगे।

बबलू ने शोर मचाकर साथियों को बुलाया

बबलू ने शोर मचाते हुए दौड़कर बाइक पर बैठे युवक को दबोच लिया। इस बीच बबलू के साथी भी मौके पर पहुंच गए और फिर दोनों की जमकर खातिरदारी की। फिर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के नाम दानिश और फरमान बताए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों ने इससे पहले ईसापुर में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों पैगंबरपुर के रहने वाले हैं, पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई 82 हजार रुपये की नकदी बरामद करने के साथ ही उनकी बाइक भी सीज कर दी है।

Advertisment

up crime news crime news crime latest story Crime
Advertisment
Advertisment