/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/L0VSsqk2B2EXhCV11NNC.jpg)
Photograph: (X)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को आखिर कामयाबी मिल गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को ठाणे के पास कसार वडावली में एक रेस्तरां के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजय दास है और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्राथमिक साक्ष्य बताते हैं कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया।" पुलिस उससे पूछताछ करके हमले के पीछे की वजह, साजिश का पता लगा रही है। उधर, पुलिस का पांच दिन की रिमांड मिली है। जबकि आरोपी के वकील का दावा है कि पुलिस के पास इसके बांग्लादेशी होने का कोई प्रमाण नहीं है।
#WATCH सैफ अली खान हमला मामला | मुंबई: आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, "5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो… pic.twitter.com/hdgqQIngsC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
पुलिस के पास बांग्लादेशी होने का सुबूत नही: वकील
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, "5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है...कोई उचित जांच नहीं की गई है।
बार-बार नाम बदल रहा था आरोपी
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर वर्ली में रहता था और तटरक्षक बल के पास स्थित एक पब में काम करता था। कथित तौर पर उसने वहां चोरी की, इसलिए मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया मुंबई पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्राथमिक साक्ष्य बताते हैं कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया।" गेदाम ने कहा कि मुंबई के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया संदिग्ध व्यक्ति विजय दास नाम का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन माना जा रहा है कि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और वह पांच या छह महीने पहले शहर में आने के बाद एक हाउसकीपिंग एजेंसी के साथ काम कर रहा था।
Delhi Election 2025: केजरीवाल की कार पर पथराव, भाजपा का आरोप- हमारे दो कार्यकर्ताओं को टक्कर मारी
घटना के बाद से तलाश में जुटी थी पुलिस
पुलिस ने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से भी पूछताछ की। इसके अलावा घर की नौकरानी समेत कई संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। समूची मुंबई के रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी। आखिर पुलिस को कामयाबी मिली और ठाणे के पास कसार वडावली में एक रेस्तरां के पास से गिरफ्तार में कामयाबी मिल ही गई।
घर में घुसकर किया थी सैफ पर हमला
उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी की रात को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया गया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। सैफ के शरीर में 6 जगह चाकू लगा था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैफ अली खान की सर्जरी की गई है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़े:- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे 28 प्रत्याशी