Advertisment

Delhi: पहाड़गंज में सनसनीखेज वारदात, मां से झगड़े के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Delhi Crime News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहाड़गंज में एक 23 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। इस वारदात के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
suicide in lucknow

स्कूल में पांचवी के छात्र ने की आत्महत्या Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Crime News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहाड़गंज में एक 23 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। इस वारदात के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक की सुसाइड के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आयी है।

मां से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात को हुई। मृतक की पहचान जस्मीत उर्फ जश्न के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जस्मीत को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था।  पुलिस के मुताबिक, जस्मीत ने नशे की हालत में 22 फरवरी की शाम सात बजे अपनी मां से कथित तौर पर झगड़ा किया और उन पर हमला करने की कोशिश की। विवाद बढ़ने की आशंका के कारण उसके माता-पिता घर छोड़कर अपनी बेटी के गाजियाबाद स्थित घर पर चले गए और अपने घर को बाहर से बंद कर दिया था। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Controversy: नेपाली स्टूडेंट सुसाइड मामला... PM Oli ने लिया संज्ञान, जागी ओडिशा सरकार

पड़ोसी ने दरवाजा खोला तो रह गया हैरान

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने 23 फरवरी को दंपति को सूचित किया कि किसी ने उनके घर में घुसने की कोशिश की है। दंपति ने अपने रिश्तेदार तेजिंदर को चाबी देकर घर की जांच के लिए भेजा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तेजिंदर रात करीब दस बजे वहां पहुंचा और उसने पाया कि घर का ताला सुरक्षित था। जब वह अंदर गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तेजिंदर ने देखा कि जस्मीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Advertisment

जांच में जुटी पुलिस 

इस मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जस्मीत ने बालकनी के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया था। इसके बाद फांसी लगाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Crime news : हसनगंज में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment
Advertisment