/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/hQgiXwiBPs9zfQskbswH.jpg)
Delhi Election Breaking: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जनता से पूछा कि क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं?
AAP को झूठ बोलने की ATM मशीन बताया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में चुनावी सभा के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया। उन्होंने रोहिंग्याओं के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा। सीएम योगी ने कहा कि आप की बातों में अब दिल्ली के लोग नहीं आएंगे। अब लोग यूपी का विकास मॉडल देखना चाहते हैं।
दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली और सड़क के मुद्दे पर आप सरकार को घेरा। उन्होंने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं, नोएडा की सड़कें देखिए। सीएम योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जैसे यूपी डबल इंजन की सरकार का लाभ प्राप्त कर रहा है, उसी तरह दिल्ली के अंदर भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार आनी चाहिए।
VIDEO | Delhi Elections 2025: UP CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) holds his first public meeting in Kirari Assembly constituency. Here's what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2025
"I am grateful for the opportunity to be here with all of you in Kirari Assembly. Since I have come here for the Delhi… pic.twitter.com/9TlZugEaPU