/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/3620lRmuwvN8eCY5hM3G.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली में छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इस बात पर निशाना साधा कि कैसे आप (आम आदमी पार्टी) सरकार की छवि सुधारने के लिए छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को विस्तार से बताया कि आपकी (आम आदमी पार्टी) सरकार की छवि कैसी है, जिससे छात्रों के भविष्य को नुकसान हो रहा है।
#WATCH | Delhi: In an interaction with students, PM Narendra Modi lashes out at how students' future is harmed to improve the image of the AAP (Aam Aadmi Party) govt pic.twitter.com/VVp9XOvnsM
— ANI (@ANI) February 3, 2025
बेईमानी का काम किया गया
छात्रों के साथ बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने दिल्ली में सुना है, वे (आप सरकार) बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते हैं। केवल उन्हीं बच्चों को जाने की अनुमति दी जाती है जिनके पास होने की गारंटी होती है। क्योंकि अगर उनका रिजल्ट ख़राब आया तो उनकी सरकार की प्रतिष्ठा ख़राब हो जायेगी इसलिए बहुत बेईमानी का काम किया गया है।”
Delhi: In an interaction with students, PM Narendra Modi says, "I have heard in Delhi, they (AAP government) do not allow children to go further after class 9. Only those children who are guaranteed to pass are allowed to go. Because if their result is bad, their government's… https://t.co/HW6txXo7gVpic.twitter.com/p65932Y3OE
— ANI (@ANI) February 3, 2025