/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/J7YIIjdP5vjfTj93tcMl.png)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो एक न्यूज एजेंसी ने जारी किया है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आतिशी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आतिशी किस पर डांस कर रही हैं, क्या वह केजरीवाल की हार पर डांस कर रही हैं, या बीजेपी की जीत पर।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है, तो केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे। आतिशी एक डमी मुख्यमंत्री हैं, अब आतिशी के इस डांस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। दरअसल, आतिशी कालकाजी सीट जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाती नजर आईं।
यूजर्स ने क्या कहा?
अंकिता नाम के यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि
" ख़ुद के हारने से ज़्यादा सदमा, #Kejriwal को ये वीडियो देखके लगेगा !"
#DelhiElectionResults : ख़ुद के हारने से ज़्यादा सदमा, #Kejriwal को ये वीडियो देखके लगेगा !
— Ankita (@Cric_gal) February 8, 2025
🙈🙈😭😭😭🫣🤭#Aatishi after winning her seat🙈🙈#ArvindKejriwal#AAPदा_मुक्त_दिल्ली#ManishSisodia#SanjaySinghpic.twitter.com/e7bCzYdVST
जबकि यश रावत नाम के इस यूजर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रमन राघव' की यह फोटो शेयर करते हुए लिखा
'Kejriwal be like'
Kejriwal be like pic.twitter.com/naNiGHINy2
— Yash Rawat (@Yashfacts28) February 9, 2025
तो अजी हां, इस नाम के एक ट्विटर हैंडल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा
" Kejriwal be like रोटी कैसे उतरता है तुम्हारे गले से"
Kejriwal be like रोटी कैसे उतरता है तुम्हारे गले से pic.twitter.com/c2Nxn0J8SC
— AjiHaan (@AjiHaaan) February 8, 2025
जबकि 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙩𝙧𝙪𝙢 नाम के यूजर ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है"
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है 🤭🫣🫣😁#DelhiElectionResults#DelhiElection2025pic.twitter.com/MPGcQ3nUOS
— 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙩𝙧𝙪𝙢 (@Spectrumglobal_) February 8, 2025