Advertisment

Kejriwal के खिलाफ हरियाणा में यमुना पानी में जहर डालने के बयान पर एफआईआर दर्ज

27 जनवरी को एक चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा द्वारा दिल्ली को दिए जा रहे पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा दिल्लीवासियों को पानी से वंचित कर रही है और हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में जहर मिलाया जा रहा है।

author-image
Jyoti Yadav
arvind kejriwal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क 

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा के शाहबाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला तब सामने आया जब केजरीवाल ने यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप हरियाणा पर लगाया था।  

हरियाणा पर जहर मिलाने का आरोप

27 जनवरी को एक चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा द्वारा दिल्ली को दिए जा रहे पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा दिल्लीवासियों को पानी से वंचित कर रही है और हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में जहर मिलाया जा रहा है। इसके अलावा, केजरीवाल ने इस पानी को उपचारित करने के लिए दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को नाकाम बताते हुए इसे प्रदूषित और जहरीला बताया।  

केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस

केजरीवाल के बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। केजरीवाल ने इसे जनहित में की गई टिप्पणी बताया और चुनाव आयोग को 14 पेज का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी दिल्ली में पानी की बिगड़ती गुणवत्ता और पब्लिक हेल्थ क्राइसिस को लेकर दी गई थी, और हरियाणा से आने वाले पानी में मौजूद गंदगी और जहरीले तत्वों को उजागर करने की कोशिश की थी। 

एफआईआर और कानूनी कार्रवाई

यह मामला एडवोकेट जगमोहन मनचंदा द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद सामने आया, जिसमें केजरीवाल के बयान को दलगत राजनीति का हिस्सा बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की गई थी। इसके बाद, बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment