Advertisment

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में आने वाले कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए सीएम योगी ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। इन्हें राशन उपलब्ध कराने के लिए महाकुम्भनगर में 25,000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं

author-image
Kamal K Singh
rasan card
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभनगर, वाईबीएन नेटवर्क

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं जिसमें 12 हजार लोग अब तक राशन ले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल कराए जा चुके हैं तो 3500 नए कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। मेले में 5000 गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से रिफिल करने का काम किया जा रहा है।

खाद्य सामग्री की नहीं होने पाएगी कोई कमी

इस बार सीएम योगी ने महाकुंभ में आने वाले कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। उन्हें राशन मुहैया कराने के लिए महाकुंभ नगर में 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। महाकुंभ नगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों को राशन मिल चुका है और यह सिलसिला जारी है। ताकि यहां किसी को भी खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े। आयोजन के दौरान लोगों के लिए यह कदम बड़ी राहत साबित हो रहा है।

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं

महाकुंभ नगर में खाद्य आपूर्ति बनाए रखने के लिए अब तक 35,000 से अधिक गैस सिलेंडर रिफिल किए जा चुके हैं। इसके अलावा 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि हर दिन 5,000 गैस सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं। ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो

महाकुंभ के आयोजन में मुख्य रूप से अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इन लोगों के लिए 5 रुपये किलो आटा और 6 रुपये किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं मिल सकेंगी।

Advertisment

सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन व्यवस्था

महाकुंभ में अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं को गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। इसके लिए एजेंसियां ​​मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment