/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/PdkMkxVEfVR55NpQRJ7l.jpg)
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। आनंद विहार की एजीसीआर एन्क्लेव के पास एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जले हुए शवों को बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
50 मिनट में आग को काबू किया
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को इस घटना के संबंध में सोमवार रात दो बजकर 22 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि भीषण आग पर रात 2 बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Noida के Forest Spa Centre के 17वें फ्लोर पर लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
तीन जले हुए शव किए बरामद
अग्निशमन सेवा के अधिकारी फिरोज ने रात तीन बजकर 10 मिनट पर झोपड़ी के अंदर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए जाने की पुष्टि की। डीएफएस के अनुसार, मृतकों की पहचान जग्गी कुमार (34), श्याम सिंह (36) और जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे। आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है और घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi: कम होगी कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई, रोज निस्तारित होगा 22 हजार मीट्रिक टन कूड़ा
शाहदरा में भी भीषण आग की घटना
आपको बता दें कि दिल्ली के शहादरा में भी कुछ समय पहले ऐसा ही दर्दनाक हादसा सामने आया था, जहां एक घर में आग लग गई थी, जिसमें 2 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। जबकि 2 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया था। दमकल विभाग को सुबह 5:30 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। घर में चार लोग मौजूद थे, जिसमें से 2 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि 2 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।