/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/cyZF4BRkMFe72sInd7aC.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने गृहकर माफी योजना का ऐलान किया है। इससे दिल्ली वासियों को बड़ा फायदा होगा। गृहकर माफी योजना के लागू होने से दिल्लीवासियों को हाउस टैक्स बड़ी राहत मिलेगी। इस योजना के तहत, जो लोग 2024-25 तक अपना गृहकर जमा करेंगे, उनके सभी पिछले लंबित कर माफ कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पंजाबी एक्ट्रेस Sonia Mann ने ज्वॉइन की AAP, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
मंगलवार को पारित होगा बिल
यह घोषणा सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमसीडी के मेयर महेश खिंची, डिप्टी मेयर रविंदर भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली नगर निगम के इस प्रस्ताव का उद्देश्य नागरिकों पर वित्तीय बोझ को कम करना और कर संग्रह में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। मंगलवार को ये बिल एमसीडी सदन में पारित होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Delhi: महिलाओं को 2500 रुपये देने पर CM Rekha Gupta और Atishi में छिड़ी जुबानी जंग
अलग-अलग छूट का प्रावधान
गृहकर माफी योजना के तहत अलग-अलग आकार की संपत्तियों को कर में अलग-अलग तरह की छूट दी जाएगी। 100 वर्ग गज से कम आकार की संपत्तियों को पूरी तरह से टैक्स से छूट दी जाएगी, जबकि 100 से 500 वर्ग गज तक की संपत्तियों को टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा 1,300 आवासीय अपार्टमेंट के निवासियों को टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मेयर महेश खिंची ने कहा कि 25 तारीख को आगामी एमसीडी हाउस की बैठक में इस निर्णय को आधिकारिक रूप से लागू किया जाएगा।
दिल्लीवालों के हित में AAP की MCD सरकार का बड़ा फैसला💯
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 24, 2025
👉 जो दिल्लीवाले समय से वित्तीय वर्ष 2024-25 के House Tax का भुगतान करेंगे उनका पिछला बकाया सारा House Tax माफ कर दिया जाएगा
👉 इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकानों का House Tax आधा किया जाएगा
👉… pic.twitter.com/iENnzrFjBa
12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की तैयारी
आम आदमी पार्टी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आप MCD में अपने वादों को निभा रही है। पिछले 2 सालों में 8,000 से अधिक कर्मचारियों को स्थायी किया, अब 12,000 और कर्मचारियों को पक्का करने की तैयारी है। दिल्लीवासियों को राहत देते हुए विभिन्न श्रेणियों में हाउस टैक्स को आधा या माफ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Delhi विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, CM Rekha Gupta और मंत्रियों ने ली शपथ