Advertisment

Delhi's Dwarka पार्क में हर दिन घूमने का 20 रुपया, विरोध में उतरे लोग

डीडीए द्वारा द्वारका के एक पार्क पर लगाये गए प्रवेश शुल्क के विरोध में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रवेश शुल्क पर सवाल उठाते हुए कहा, "द्वारका के सेक्टर 16 डी स्थित यह पार्क जनता का है।

author-image
Mukesh Pandit
DELHI

Photograph: (FILE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा द्वारका के एक पार्क पर लगाये गए प्रवेश शुल्क के विरोध में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रवेश शुल्क पर सवाल उठाते हुए कहा, "द्वारका के सेक्टर 16 डी स्थित यह पार्क जनता का है। इसलिए हमें इसमें प्रवेश के लिए भुगतान क्यों करना चाहिए?’ 

पहले सभी के लिए निशुल्क था

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘कल तक यह पार्क सभी के लिए निःशुल्क था। अब अचानक हमें प्रवेश द्वार पर रोक दिया गया और प्रवेश शुल्क देने के लिए कहा गया। यह बिल्कुल अनुचित है।’डीडीए ने हालांकि इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रदर्शनकारियों ने पार्क से प्रवेश शुल्क हटाने की मांग करते हुए डीडीए के खिलाफ नारे लगाए और इस दौरान उन्होंने 'नीऑन ग्रीन' कमीज पहनी हुई थी। 

हर दिन शुल्क देना उचित नहीं 

द्वारका के एक अन्य निवासी ने कहा, 'हम काफी समय से प्रतिदिन यहां कसरत करने के लिए आ रहे हैं। प्रवेश के लिए हर दिन शुल्क देना उचित नहीं है।’उन्होंने कहा, ‘हम यहां दौड़ लगाने, तरोताजा महसूस करने और प्रकृति के बीच समय बिताने के लिए आते थे, लेकिन अब इसके लिए भी हमसे पैसे मांगे जा रहे हैं।’’ कुछ निवासियों ने दावा किया कि डीडीए ने बृहस्पतिवार को पार्क में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया था और अगले ही दिन अचानक प्रवेश शुल्क लगा दिया गया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा द्वारका के एक पार्क पर लगाये गए प्रवेश शुल्क के विरोध में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रवेश शुल्क पर सवाल उठाते हुए कहा, "द्वारका के सेक्टर 16 डी स्थित यह पार्क जनता का है। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment