Advertisment

US Embassy ने वीजा धोखाधड़ी मामले में फर्जी दस्तावेजों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक और वित्तीय दस्तावेज जमा करने के संबंध में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

author-image
Mukesh Pandit
fraud

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक और वित्तीय दस्तावेज जमा करने के संबंध में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां स्थित अमेरिकी दूतावास में विदेशी (नागरिक) आपराधिक जांच कार्यालय द्वारा हाल में चाणक्यपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। 

Advertisment

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह और जरनैल सिंह के रूप में हुई है। अमेरिकी दूतावास ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों और झूठे दावों एवं गलत बयानों के आधार पर वीजा प्राप्त करने के लिए अमेरिकी दूतावास और अमेरिका सरकार को धोखा देने की साजिश रची। अमेरिका जाने ही होड़ में लोग गलत रास्तों का भी इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Advertisment

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘अमेरिकी दूतावास दिल्ली पुलिस और भारत सरकार से इस जांच को यथासंभव शीघ्रता से करने के लिए सहयोग का अनुरोध करता है। धोखाधड़ी से अमेरिकी यात्रा दस्तावेज हासिल करने के प्रयास से जुड़े मामले एक गंभीर सुरक्षा मामला है जो अमेरिका और भारत, दोनों को प्रभावित करता है।' उल्लेखनीय है कि इनदिनों अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकाले जाने का मामला भी सुर्खियों में हैं।

Advertisment
Advertisment