/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/SGv2NWcqr21wXAY6Jj2M.jpg)
हेलमेट पहनकर दो पहिया चलाने का रूल हर जगह है, लेकिन दिल्ली में बिना हेलमेट के आप ड्राइविंग कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने खुद इसका ऐलान किया है, जिससे हर कोई हैरान है। दिल्ली में ट्रैफिक के नियम काफी सख्त हैं। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों को लेकर सख्ती बरतती है, ऐसे में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर लोग मुसीबत में फंस जाते हैं। लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने दो दिन के लिए हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन चलाने का ऐलान किया है। लेकिन इस ऑफर का सच सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।
दिल्ली पुलिस का अनोखा ऑफर सुर्खियों में
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की ओर से एक अनोखी घोषणा की गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 2 दिन लोग बिना हेलमेट के बाइक चला सकेंगे। दिल्ली पुलिस का 'दो दिन बिना हेलमेट चलाओ बाइक' वाला ऑफर सुर्खियों में है और लोगों को आकर्षित कर रहा है। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी सख्त है, ऐसे में बिना हेलमेट के ड्राइविंग वाली घोषणा हर किसी को हैरान कर रही है। इस ऐलान की सच्चाई जाएंगे तो आप हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi Law & Order पर गृहमंत्री शाह ने दिल्ली की ढिली-ढाली कानून-व्यवस्था के कसे पेंच
कब चला सकेंगे बिना हेलमेट के वाहन?
बिना हेलमेट बाइक चलाओ ऑफर का सच हैरान करने वाला है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने जिन दो दिनों में बिना हेलमेट बाइक चलाने का ऑफर दिया है, वे किसी कैलेंडर की तारीख में ही नहीं आते हैं। दिल्ली पुलिस ने 29 फरवरी और 30 फरवरी को बिना हेलमेट के बाइक चलाने का ऑफर दिया है। अब ऐसे में कोई भी कभी भी बिना हेलमेट के बाइक नहीं चला सकता है और ट्रैफिक नियमों में कोताही नहीं बरत सकता है।
Safety isn’t seasonal—always wear a helmet while riding ! #NoHelmetNoRide#RoadSafetypic.twitter.com/lY9g1xDFr6
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 27, 2025
ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्त है दिल्ली पुलिस
दिल्ली में बिना हेलमेट लगाये बाइक या स्कूटी चलाना खतरे से खाली नहीं है। दरअसल, राजधानी में ट्रैफिक के नियम काफी सख्त हैं। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों को लेकर सख्ती बरतती है, ऐसे में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। दुर्घटना तो दूर की बात है, पहले आपको दिल्ली पुलिस से निपटना पड़ेगा। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर भारी जुर्माना है। ट्रैफिक नियमों को लेकर राजधानी की पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान और अनूठी पहल चलाती रहती है।
यह भी पढ़ें: मुस्तफाबाद विधायक Mohan Singh Bisht बने दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष