/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/XpHHyMlcJ2Jai7WORgTi.jpg)
दिल्ली नगर निगम की बैठक के दौरान सोमवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। पार्षदों ने मेयर के सामने लगे माइक उखाड़कर फेंक दिए। इतना ही नहीं कागज भी फाड़ दिए और हवा में उड़ा दिए गए। दूसरी तरफ पार्षद संविधान की हत्या मत करो, शर्म करो के पोस्टर लेकर विरोध जताते हुए नजर आए। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को 2500 रुपये न देने और होली पर सस्ता गैस सिलेंडर नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया और भाजपा का विरोध जताया।
यह भी पढ़ें: Delhi Latest News: DDA की EWS फ्लैट्स के लिए Registration शुरू, देखें क्या है कीमत ? और कैसे करें आवेदन ?
सदन में हंगामे का वीडियो वायरल
17 मार्च 2025 को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाई गई। एमसीडी की बैठक शुरू होने के कुछ समय बाद ही सदन में हंगामा मच गया और जमकर बवाल होने लगा। एमसीडी हाउस में हंगामे के दौरान मेयर की माइक तोड़ डाली। भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी अल्पमत में होने का मुद्दा उठाया और एजेंडा पास करने के कदम को गैरकानूनी बताया। इस दौरान भारताय जनता पार्टी के पार्षद नेता सदन मुकेश गोयल के पास पहुंचे और एजेंडा पास करने से रोकने लगे। भाजपा के कई पार्षद मेयर की कुर्सी पर चढ़ गए और माइक तोड़ दिया। बीजेपी के पार्षदों ने मेयर की टेबल पर रखे एजेंट को भी फाड़ दिया। इसके बाद मेयर ने बैठक स्थगित कर दी। दिल्ली नगर निगम की हंगामेदार बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है।
महिलाओं को 2500 रुपये देने की मांग
महिलाओं को 2500 रुपये देने के मुद्दे पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। विधानसभा सदन के बाद अब दिल्ली नगर निगम में भी ये मुद्दा गूंज रहा है। सोमवार को एमसीडी की बैठक में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए। भाजपा पार्षदों ने मेयर की चेयर के माइक तक उखाड़कर फेंक दिए।
यह भी पढ़ें: Bihar विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सरकार को घेरा