/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/4ek6dxsMKP8y8OarzzJ8.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Delhi Police: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को यूट्यूब का कर्मचारी "राहुल शर्मा" बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने सैकड़ों लोगों से उनकी निजी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले थे दिल्ली क्राइम ब्रांच की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी खुद को यूट्यूब कर्मचारी 'राहुल शर्मा' बताकर लोगों को धमकाता था कि वह उनकी निजी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने कभी-कभी दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट के 'इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार' के रूप में भी पहचान बनाई थी।
यह भी पढ़ें : Amanatullah की तलाश में 12 जगहों पर छापे, विधायक ने CP को चिट्ठी लिख कहा -मुझे झूठा फंसा रहे हैं
व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए फंसाता था
पुलिस के अनुसार आरोपी का तरीका हर बार एक जैसा था—व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पीड़ितों की निजी वीडियो रिकॉर्ड करना और फिर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलना। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और उसके खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज था।
यह भी पढ़ें : जामिया नगर पुलिस स्टेशन से निकले Amanatullah, बोले- "नया नोटिस भेजा गया है, मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा..."
कैसे हुआ खुलासा ?
शिकायतकर्ता ने बताया कि नवंबर 2022 में उसे "यूट्यूब कर्मचारी राहुल शर्मा" के नाम से एक फोन कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उसके पास शिकायतकर्ता की आपत्तिजनक वीडियो है। आरोपी ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी और इसके बदले मोटी रकम मांगी। बदनामी के डर से पीड़ित ने शुरू में ₹3,61,000 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब ब्लैकमेलिंग जारी रही, तो उसे कई और नंबरों से कॉल आने लगे, जिसके चलते उसने कुल मिलाकर ₹25 लाख और ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें : Lacknow: प्रेमिका ने बातचीत बंद की तो सनकी आशिक ने मां-बेटी को उतारा मौत के घाट
गिरफ्तारी ऐसे हुई
क्राइम ब्रांच की विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने हरियाणा के नूंह और राजस्थान के भरतपुर में कई छापेमारी की। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन हरियाणा के यमुनानगर में मिली। वहां से उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया है ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके और ठगे गए पैसे बरामद किए जा सकें।
गिरोह से जुड़ने का कारण आर्थिक तंगी बताया
पूछताछ में आरोपी की पहचान शाहिद के रूप में हुई, जिसने बताया कि वह हरियाणा के नूंह जिले के गोकुलपुर गांव का रहने वाला है। उसने सिर्फ तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है। बचपन में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था। 2009 में उसकी शादी हुई और अब उसके पांच बच्चे हैं।आर्थिक तंगी के कारण उसने 2022 में जयपुर, राजस्थान के एक वसीम नामक व्यक्ति से संपर्क किया। वसीम, माजिद के नेतृत्व वाले एक बड़े सेक्सटॉर्शन गैंग से जुड़ा था।वह कभी यूट्यूब का "राहुल शर्मा" बनता, तो कभी दिल्ली पुलिस का "इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार"।