Advertisment

Air India Plane Crash में 105 लोगों की मौत और बढ सकती हैं संख्या, देखें लिस्ट

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में अभी तक इस हादसे में 105 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Air India Plane Crash

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क।एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। बता दें, अभी तक इस हादसे में 105 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। ये आंकड़े औऱ भी बढ़ सकते हैं। एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं। 

एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। हमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है; अग्निशमन सेवाएं और अन्य एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं। 

इसी विमान में सवार थे पूर्व सीएम

plane crash viajy rupani

Advertisment

विमान में सवार लोगों की लिस्ट 

Air India Plane Crash | DGCA | Air India

Advertisment

प्लेन में सवार लोगों ने नाम

Air India Plane Crash DGCA Air India
Advertisment
Advertisment