Advertisment

16 पाकिस्तानी न्यूज चैनल बैन, BBC की रिपोर्टिंग का भी सरकार ने जताया विरोध,  जानें वजह

पाकिस्तान के कई चैनल इस हमले में खुद का बचाव कर रहे हैं। भारत सरकार ने लगभग 16 न्यूज चैनलों पर एक्शन लेते हुए डॉन न्यूज, जिओ न्यूज. एआरवाय, समा न्यूज के यूटयूब को बैन कर दिया है। 

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
16 पाकिस्तानी न्यूज चैनल बैन, BBC की रिपोर्टिंग का भी सरकार ने जताया विरोध, जानें वजह 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |'ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' यानी बीबीसी द्वारा पहलगाम को लेकर किए गए रिपोर्टिंग पर सरकार ने कड़ा विरोध जाहिर किया है। दरअसल बीबीसी ने अपनी इस रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को चरमपंथी बताया, जिसका भारत सरकार ने विरोध जताया है। बता दें इस हमले में कुल 26 हिंदू पर्यटक मारे गए थे। इस आतंकी हमले के बारे मे बताते हुए बीबीसी ने आतंकवादी के बजाय चरमपंथी और उग्रवादी शब्द का उपयोग किया।   अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों को ‘चरमपंथी’ कहने के लिए बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भेजा गया है। विदेश मंत्रालय का विदेश प्रचार प्रभाग ‘बीबीसी’की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।’

16 चैनल पर सरकार का एक्शन 

कश्मीरी आतंकी हमले के बाद इसको लेकर इंटरनेट और तमाम मीडिया न्यूज चैनलों पर खबरों का अंबार लगा हुआ है। हर कोई इस हमले को लेकर अपना प्रौपेगेंडा चला रहा है। पाकिस्तान के कई चैनल इस हमले में खुद का बचाव कर रहे हैं। भारत सरकार ने लगभग 16 न्यूज चैनलों पर एक्शन लेते हुए डॉन न्यूज, जिओ न्यूज. एआरवाय, समा न्यूज के यूटयूब को बैन कर दिया है। 

बीबीसी की हेडिंग पर उठ रहे सवाल

बीबीसी ने अपने कवरेज में लिखा "Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack" (कश्मीर में घातक हमले के बाद पाकिस्तान ने भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया) । जिसपर भारत सरकार ने सोमवार, 28 अप्रैल को कड़ी आपत्ति जताई। इस आर्टिकल में बीबीसी ने आतंकवादी हमले को "मिलिटेंट/ उग्रवादी हमला" बताया। 

सरकार रखेगी बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नजर

Advertisment

बीबीसी के इस आर्टिकल के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। यूजर्स का कहना है कि -टाइटल से लगता है कि भारत ने ही पर्यटको को मारा। सूत्रो के मुताबिक विदेश मंत्रालय के विदेश प्रचार विभाग ने कहा है कि आतंकी हमले पर रिपोर्टिंग के संबंध में बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को देश की "मजबूत भावनाओं" से अवगत करा दिया गया है। बीबीसी पर आतंकियों को उग्रवादी बताने के लिए एक औपचारिक पत्र भी भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि सरकार बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नजर रखेगी।

: bbc | bbc asian network | Pahalgam Terror Attack 

Pahalgam Terror Attack bbc bbc asian network
Advertisment
Advertisment