/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/1ksNlkSWTCbBzMVN3I1k.jpg)
Sajjan Kumar Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
1984 सिख विरोधी दंगे के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 21 फरवरी को मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार दिया था। सजा पर उस दिन फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। आज सुबह से ही सिख संगठनों से जुड़े लोग सज्जन कुमार को मृत्युदंड देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उधर, पीड़ित पक्ष ने भी सज्जन कुमार के लिए मौत की सजा की मांग की थी। कोर्ट ने सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
BREAKING: सिक्ख विरोधी दंगा मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, कांग्रेस नेता Sajjan Kumar दोषी करार
दिल्ली के सरस्वती विहार का है मामला
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 में हुए सिख दंगों में दिल्ली के सरस्वती विहार में रहने वाले जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप की हत्या के मामले में ट्रायल के बाद कोर्ट ने मंगलवार को सजा सुनाई है। यह मामला 1 नवंबर, 1984 का है। बता दें कि 1984 में सज्जन कुमार बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद थे। सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों में पहले भी आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। सज्जन कुमार तिहाड़ जेल में बंद हैं।
#WATCH दिल्ली: एडवोकेट एच.एस. फूल्का ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर कहा, "... 2 आजीवन कारावास भी बहुत बड़ी बात है। जज ने अपने फैसले में लिखा है कि हमारी और सरकार की मांग थी कि सज्जन कुमार को फांसी की सजा सुनाई जाए मगर वह नहीं… pic.twitter.com/PaZEhV97vn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
सज्जन कुमार ने भीड़ को उकसाया था
तरुणदीप की मां की ओर से दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया गया था कि सज्जन कुमार ने भीड़ को भड़काया और उस भीड़ ने उनके बेटे और पति की जान ले ली। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता एचएस फुल्का ने बताया कि सज्जन कुमार भीड़ की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने भीड़ को नरसंहार के लिए उकसाने का भयंकर अपराध किया था। इसी आधार पर अधिवक्ता एचएच फुल्का ने कोर्ट से मृत्युदंड की सजा की मांग की थी, अदालत ने मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार देने के बाद मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है... मैं SIT गठित करने और मामले को फिर से खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। ये मामले 35 साल से बंद थे और सज्जन कुमार, जगदीश… pic.twitter.com/QLkPz8k5cA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
एक अन्य मामले में पहले हो चुकी है उम्रकैद
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता एचएस फुल्का ने बताया कि सज्जन कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली छावनी के राज नगर क्षेत्र में हुए दंगों से संबंधित एक अन्य मामले में उम्र कैद की सजा पहले भी हो चुकी है। इस मामले में पांच लोगों की हत्या हुई थी।