/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/befunky-collage-26-2025-08-03-13-44-38.jpg)
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पिछले कुछ दिनों में घाटी के विभिन्न हिस्सों में हुए 6 अलग-अलग एनकाउंटरों में कुल 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों में 12 पाकिस्तान के नागरिक बताए जा रहे हैं।
इन इलाकों में हुई कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर सटीक कार्रवाई की और आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। इन मुठभेड़ों में कई शीर्ष कमांडर भी मारे गए हैं, जो स्थानीय युवाओं को उकसाने और घुसपैठ को अंजाम देने में शामिल थे। सुरक्षा बलों की कार्रवाई जम्मू, कुपवाड़ा, पुलवामा, शोपियां और बारामुला जैसे संवेदनशील जिलों में केंद्रित रही, जहां आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई थी। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण बरामद किए गए हैं।
डीजीपी का बयान
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कहा, "पहलगाम हमले के बाद हमने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। यह सभी मुठभेड़ एक सख्त और स्पष्ट संदेश हैं कि भारत की धरती पर आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तानी लिंक पर नजर
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि मारे गए 12 पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान की जा रही है। उनके कब्जे से मिले दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है, ताकि सीमा पार के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था
इन घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और सतर्कता और बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और ड्रोन व निगरानी कैमरों के जरिए भी हालात पर नजर रखी जा रही है।