/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/pakistan-on-operation-mahadev-2025-07-29-10-18-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय सेना ने सोमवार (29 जुलाई) को पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकवादियों को मार गिराया है। हमले के 96 दिनों के बाद ऑपरेशन महादेव के तहत इन्हें ढेर किया गाय। सेना ने बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकी गैंग के सरगना हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह को मार गिराया। ऑपरेशन महादेव श्रीनगर के बाहरी इलाकों में चल रहा था। लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सुलेमान शाह पाकिस्तानी सेना की एलिट यूनिट स्पेशल सर्विस ग्रुप का कमांडो रह चुका था। सुलेमान ने सितंबर 2023 में भारत में घुसपैठ कर दक्षिण कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा। ऑपरेशन महादेव में दो और आतंकी ढेर हुए हैं। 3 आतंकियों के मारे जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की एजेंसियां डिटेन कर रखे गए पाकिस्तानियों का एनकाउंटर कर रही हैं। इन्हें खत्म कर सीमा पार आतंकी बता रही हैं। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियां इनको निर्दोष और मासूम पाकिस्तानी बता रही हैं।
हथियार से लैस आतंकियों को बता ही निर्दोष नागरिक
पाकिस्तानी अंग्रेजी अखबार डॉन ने रिपोर्ट में लिखा है कि भारत ऑपरेशन महादेव के नाम पर फेक एनकाउंटर कर रहा है। अखबार ने लिखा है कि भारत की एजेंसियां निर्दोष पाकिस्तानियों को जिन्हें इंडिया ने जबरन डिटेन कर रखा है। उनका स्टेज्ड एनकाउंटर में यूज करने की तैयारी कर रही और उन्हें सीमा पार आतंकी बता रही है। अखबार ने ये नहीं बताया है कि एक पाकिस्तानी नागरिक कश्मीर के जंगलों में सैटेलाइट फोन और हथियारों के जखीरे के साथ क्या कर रहा था। सेना ने मुठभेड़ स्थल से एक एम4 कार्बाइन राइफल, राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद चौधरी शरीफ का दावा है कि 723 पाकिस्तानी नागरिक भारत के जेलों में हैं। मगर, पाकिस्तानी सेना ने ये नहीं बताया कि ये 723 पाकिस्तानी नागरिक सीमा पार कर भारत की सीमा में कैसे पहुंच गए। डॉन ने लिखा है कि डिटेन किए गए लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ बयान देने पर मजबूर किया जा सकता है।
भारतीय सीमा में दाखिल होने के सवाल पर चुप्पी
जिओ न्यूज ने बचकाना दावा करते हुए लिखा है कि एनकाउंटर की थ्योरी को साबित करने के लिए भारतीय एजेंसियों ने आतंकवादियों की तस्वीरें और हथियार पहले ही जारी कर दिए थे। जिओ के अनुसार ISPR ने अपनी ब्रीफिंग में कहा था कि भारत की खुफिया एजेंसियों ने 56 पाकिस्तानियों को हिरासत में रखा है, लेकिन ये पाकिस्तानी भारत की सीमा में कैसे पहुंचे हैं, उस बारे में पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी है।
सैटेलाइट फोन से मिला सुराग
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ को तब घेरा, जब सेना को सिग्नल मिला कि पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया सैटेलाइट फोन फिर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया। इसमें मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान जिब्रान, जो पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था। एक आतंकी की पहचान हमजा अफगानी के रूप में हुई है।
indian army operation sindoor | Operation Sindoor | indian army | pakistan