/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/hmnrEttcSvc8pomNkDod.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क। अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने अपने हालिया पहलगाम और श्रीनगर दौरे के दौरान आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं। कुलकर्णी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों का मकसद पर्यटकों में डर पैदा कर कश्मीर को अलग-थलग करना है, लेकिन उन्होंने इस प्रयास को नाकाम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को हमें इस मोर्चे पर भी जवाब देना है, सैलानियों की संख्या कम हुई तो उनके मंसूबे पूरे हो जाएंगे।
Advertisment
बोले- कश्मीर भी मेरा और देश भी
अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा- मैंने सोचा कि कश्मीर भी मेरा है और यह देश भी मेरा है। अगर आतंकवादी हमें डराना चाहते हैं तो हमें और मजबूती से खड़ा होना चाहिए। मैं कश्मीर जरूर आऊंगा और बाकी देशवासियों को भी यही संदेश देना चाहता हूं कि हमें यहां आकर आतंकवाद के मंसूबों को विफल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब आतंकियों ने कश्मीर से पूरी दुनिया को सीधा धमकी भरा संदेश भेजने की कोशिश की है। कुलकर्णी ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या छह आतंकी 140 करोड़ भारतीयों को धमका सकते हैं? बिल्कुल नहीं। हमें डरना नहीं है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे यहां आएं और कश्मीर की खूबसूरती का आनंद लें।
Advertisment
बिना किसी सुरक्षा के पहुंचे कश्मीर
अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अतुल कुलकर्णी ने बताया कि वह बिना किसी निजी सुरक्षा के केवल दो-तीन मित्रों के साथ कश्मीर आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो उनकी कोई शूटिंग चल रही है और न ही किसी फिल्म के प्रचार के लिए वह यहां आए हैं। साथ ही, किसी भी ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें यात्रा के लिए प्रायोजित नहीं किया है।कुलकर्णी ने कहा- यहां बिल्कुल सुरक्षित माहौल है। हालांकि 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो चुकी हैं, लेकिन जो 10 प्रतिश पर्यटक आए हैं, वे अपने अनुभवों से यह साबित कर रहे हैं कि कश्मीर पूरी तरह सुरक्षित है। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही यह आंकड़ा फिर से 100 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।
Advertisment
jammu and kashmir | jammu kashmir | jammu kashmir attack | Jammu Kashmir news | jammu kashmir latest news
jammu kashmir
kashmir
Jammu Kashmir news
jammu and kashmir
jammu kashmir latest news
jammu kashmir attack
Advertisment