/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/OH6y62k3ReUuKm6grPRM.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का विधानसभा में बड़ा इमोशनल भाषण हुआ। इस दौरान सीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान सामने आई कश्मीरियत को मेरा सलाम। उन्होंने कहा जब हमारे मेहमानों पर हमला हुआ तो लोगों ने कश्मीरियत की ऐसी बानगी पेश की जो कभी भुलाई नहीं जा सकती। होटल मालिकों ने अपने होटल खोल दिए। ऑटो वाले पर्यटकों को जहां चाहें वहां पहुंचाने के लिए तैयार हो गए, वो भी बिना किराया वसूले। किराए के पैसे भले ज्यादा न रहे हों, लेकिन वो बात बड़ी थी। कश्मीरियों ने बता दिया कि हम अपने मेहमानों की कितनी कद्र करते हैं, कितना सम्मान करते हैं, उनके लिए हमारे जहन में समर्पण का कैसा भाव है।
Advertisment
आदिल हुसैन शाह को भी याद किया
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में दिए अपने भाषण के दौरान आदिल हुसैन शाह को भी याद किया और उनकी बहादुरी को सैल्यूट भी किया। बता दें कि आदिल वह शख्स था जिसने आतंकियों से सैलानियों के साथ ऐसा सलूक न करने की इल्तजा की थी, लेकिन जब वे नहीं माने तो आदिल ने एक आदिल की रायफल छीन ली, हालांकि आतंकियों ने मौके पर ही आदिल को गोलियों से छलनी कर दिया और अस्पताल में पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया।
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... हम में से कोई इस हमले के साथ नहीं है। इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है... 26 सालों में मैंने पहली बार लोगों को इस तरह घरों से… pic.twitter.com/EBFdJU4uPA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
Advertisment
बोले- अभी केंद्र से कुछ नहीं मांग सकता
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह अभी केंद्र सरकार से कुछ मांगने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किस मुंह से पूर्ण राज्य मांगू, मेरे राज्य में सैलानियों पर इतना बड़ा हमला हुआ है। मेहमानों की हिफाजत हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी 28 सैलानियों के परिवारों से हमदर्दी है। हम फिलहाल पूर्ण राज्य की मांग नहीं करेंगे। उमर अब्दुल्ला की इस बात पर उनकी पार्टी के विधायकों ने मेज थपथपाई तो मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसा मत करो। मेज थपथपाने के लिए भी यह समय ठीक नहीं है।
Advertisment
pahalgam attack | Pahalgam attack 2025 | Pahalgam Attack Hero | pahalgam attack news | pahalgam attack live | pahalgam attack update | Pahalgam Breaking News | Pahalgam Live Updates | pahalgam kashmir attack not
pahalgam attack
Pahalgam Breaking News
Pahalgam Attack Hero
Pahalgam Live Updates
pahalgam attack update
pahalgam attack news
pahalgam kashmir attack
Pahalgam attack 2025
pahalgam attack live
Advertisment