Advertisment

Ceasefire को लेकर AAP केंद्र पर हमलावर, Saurabh Bharadwaj बोले- दावे बड़े- बड़े, लेकिन किया क्या ?

सीजफायर को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पुराने पीओके संबंधी बयानों को याद दिलाते हुए सवाल किया कि बड़े-बड़े वादों के बाद सीजफायर क्यों किया गया?

author-image
Dhiraj Dhillon
आप नेता सौरभ भारद्वाज

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीजफायर को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पीओके को लेकर बड़े- बड़े दावे करते थे, लेकिन जब कुछ करने का समय आया तो सीजफायर कर दिया। अपनी बात के समर्थन में आप विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह क‌े पुराने वीडियो भी सोशल मी‌डिया पर शेयर किए हैं।

Advertisment

वीडियो में गृहमंत्री पीओके पर बोलते दिखे

आप विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री कहते हुए सुने जा रहे हैं कि भाईयो- बहनों मुझे बताओ, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है या नहीं, सामने बैठी पब्लिक भी उनकी बात का समर्थन करती नजर आती है। अमित शाह ने इस वीडियो में कांग्रेस को घेरते हुए आगे कहा कि कांग्रेस कहती थी, पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके की बात मत करो। उन्होंने कहा राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, पीओके भारत का था, है और रहेगा। हम उसे लेकर रहेंगे। एक अन्य वीडियो, जो संसद का है, में गृहमंत्री यह कहते सुने जा रहे है कि कांग्रेस ने सीजफायर तीन दिन बाद किया होता पीओके का जन्म न होता।

पीएम मोदी का वीडियो भी दिखाया

Advertisment

सौरभ भारद्वाज ने पीएम मोदी का भी एक वीडियो इस क्लिप में शेयर किया। पीएम मोदी इस क्लिप में कहते सुने जा रहे ‌हैं कि कांग्रेस के मुंह से कभी यह नहीं निकलता कि पीओके वापस लाएंगे। इस वीडियो के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान का जिक्र किया, जो कथित तौर पर लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान दिया गया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उस समय सीएम योगी कह रहे थे तीसरी बार मोदी जी को पीएम बना दो, छह माह में पीओके वापस ले आएंगे। आप नेता ने सवाल उठाया है कि तीसरी बार मोदी जी पीएम भी बन गए और छह माह से अधिक समय होने के बाद मौका भी मिल गया, लेकिन अब पीओके लिए बिना ही सीजफायर क्यों कर दिया।

india pakistan | india pakistan ceasefire | india pakistan ceasefire news | india pakistan ceasefire agreement | india pakistan ceasefire talks | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions

India Pakistan Tension india pakistan latest tension India Pakistan Tensions India Pakistan Latest News india pakistan india pakistan ceasefire india pakistan ceasefire news india pakistan ceasefire agreement india pakistan ceasefire talks
Advertisment
Advertisment