/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/Y5BGGgfPwzbCoSe8bIx4.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू कर रखा है। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर अब तक पांच घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शोपियां के चोटीपोरा इलाके में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को सुरक्षा बलों ने जमींदोज कर दिया। शाहिद पिछले चार वर्षों से आतंकी गतिविधियों में शामिल था और कई बड़े हमलों की साजिश में नामजद रहा है।
कुलगाम में लश्कर आतंकी जाकिर गनी का ठिकाना तबाह
शुक्रवार रात कुलगाम के क़्विमोह इलाके में लश्कर के आतंकी जाकिर गनी के घर को भी गिरा दिया गया। जाकिर 2023 में संगठन से जुड़ा था और हाल ही में गतिविधियां तेज कर चुका था। इससे पहले पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एहसान उल हक के मकान को सुरक्षा बलों ने बुलडोजर और बम की मदद से ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार, एहसान ने 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया था और हाल ही में कश्मीर लौट आया था। वह पहलगाम हमले का मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।
संदिग्ध वस्तुएं मिलने पर उड़ाया घर
दक्षिण कश्मीर के त्राल के गोरी गांव में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान एक संदिग्ध आतंकी के घर में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद उसे बम से उड़ा दिया। यह घर आदिल नामक आतंकी का बताया जा रहा है, जो पहलगाम हमले में शामिल था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/lTA8lpfdcDYQFIR1sO8l.jpg)
TRF ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 28 नागरिकों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हैं। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि तीन जुलाई से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है, और उससे पहले यह हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।
attack on pahalgham | Pahalgam | pahalgam attack | Pahalgam Breaking News | pahalgam news | pahalgam kashmir | pahalgam news hindi | pahalgam news today | Pahalgam Terror Attack | pahalgam terror attack live | pahalgam terrorist attack | Pahalgam terrorist attack 2025