Advertisment

Ideological Post: अभिनेता Ashutosh Rana ने बताया कैसा होता है गुरु-शिष्य का रिश्ता

आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो अपलोड कर प्रशंसकों को बताया कि गुरु- शिष्य के बीच का रिश्ता कैसा होता है। राणा ने अपने अंदाज में समझाया कि एक का विश्वास सृजन में तो दूसरे का सब कुछ अपने गुरु के चरणों में रखने से संबंधित होता है।

author-image
YBN News
AshutoshRana

AshutoshRana Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: अभिनेता आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो अपलोड कर प्रशंसकों को बताया कि गुरु- शिष्य के बीच का रिश्ता कैसा होता है। राणा ने अपने अंदाज में समझाया कि एक का विश्वास सृजन में तो दूसरे का सब कुछ अपने गुरु के चरणों में रखने से संबंधित होता है।  

यह भी पढ़ें: एक्शन से भरपूर कॉमेडी Web Series ‘सेरुप्पुगल जाकिरथाई’ 28 मार्च से होगी स्ट्रीम 

गुरु-शिष्य के रिश्ते 

आशुतोष राणा सोशल मीडिया पर अक्सर वैचारिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने गुरु-शिष्य के रिश्ते पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन दोनों का संबंध विसर्जन और सृजन से होता है। आशुतोष राणा ने बताया कि एक गुरु ही होता है जो अपने छात्र की कमियों को दूर कर उसे निखारता है और उसके सफल होने में अपना योगदान देता है।

 यह भी पढ़ें: "पापा कॉपी करते हैं..." Bipasha Basu ने शेयर किया पति करण और बेटी देवी का क्यूट वीडियो

Advertisment

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शिष्य मिटने को तैयार रहे तो गुरु उसे बनाने पर आमादा हो जाता है। शिष्य होना बने हुए को मिटाने की प्रक्रिया है। गुरु वो होता है, जो मिटे हुए को बनाने की क्षमता रखता है। शिष्य का विश्वास विसर्जन में होता है तो गुरु का विश्वास, सृजन में होता है।”

यह भी पढ़ें: Sameera Reddy ने की वेट ट्रेनिंग के बारे में अपनी 'गलतफहमी' पर बात, कहा- क्या  वजन उठाने से शरीर मोटा होता

संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात

आशुतोष राणा की गिनती एक मंझे हुए कलाकार के रूप में होती है। फिल्मों की तरह ही वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट भी बेहतरीन मुद्दों को बेहतरीन अंदाज में प्रशंसकों के सामने रखते हैं। 27 फरवरी को उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी। तब भी गुरु महिमा का बखान किया था। मुलाकात का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने भाव बताए थे।

Advertisment

प्रेमानंद महाराज के दर्शन के दौरान आशुतोष राणा ने अपने गुरु को भी याद किया। राणा ने कहा, "मेरे गुरु दद्दा जी महाराज की शरण में 1984 में आ गए थे और 2020 में अंतिम सांस तक उनके साथ रहे। यह तो गुरु कृपा है जो आपके दर्शन हो गए। अन्यथा हम लोग माया के पंथ में फंसे रहते हैं।"

यह भी पढ़ें: ‘खूबसूरत’ सी Comedy Film बनाना चाहते हैं विवेक रंजन, बोले- ‘जल्द पूरी होगी मंशा’   

आईएएनएस। 

Advertisment
Advertisment