Advertisment

Sameera Reddy ने की वेट ट्रेनिंग के बारे में अपनी 'गलतफहमी' पर बात, कहा- क्या  वजन उठाने से शरीर मोटा होता

समीरा रेड्डी ने वेट ट्रेनिंग यानी वजन उठाने की एक्सरसाइज को लेकर अपनी गलतफहमी के बारे में बताया। समीरा रेड्डी ने "मैंने दिल तुझको दिया", "रेस" और "मुसाफिर" जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिटनेस के लिए कई बार वेट ट्रेनिंग की है।

author-image
YBN News
SameeraReddy

SameeraReddy Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: समीरा रेड्डी ने वेट ट्रेनिंग यानी वजन उठाने की एक्सरसाइज को लेकर अपनी गलतफहमी के बारे में बताया। समीरा रेड्डी ने "मैंने दिल तुझको दिया", "रेस" और "मुसाफिर" जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिटनेस के लिए कई बार वेट ट्रेनिंग की है।

यह भी पढ़ें: Singer-Songwriter Demi Lovato के वीडियो में 'shaking' हुए हाथों के बाद फैंस चिंतित, कहा- इतना कांपते हुए देखना डरावना 

जिम में लैंडमाइन सुमो स्क्वाट्स 

समीरा इन दिनों भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में लैंडमाइन सुमो स्क्वाट्स करती दिख रही हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा – "एक फॉलोअर ने पूछा कि क्या मैंने आज वर्कआउट किया? अब जब सवाल आया तो मुझे सबूत भी दिखाना पड़ा।"

Advertisment

समीरा ने आगे बताया कि उन्हें हमेशा लगता था कि वजन उठाने से शरीर भारी और मोटा हो जाता है, लेकिन असल में यह सिर्फ एक भ्रम है। हकीकत में, वजन उठाने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, मेटाबॉलिजम तेज होता है और शरीर की ताकत बढ़ती है, और मोटापा नहीं बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: Holi पर रिलीज होगी  Bhojpuri superstar खेसारी लाल यादव-रति पांडेय की फिल्म ‘रिश्ते’

 यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है

उन्होंने कहा – "मुझे लगता था कि वेट ट्रेनिंग से शरीर भारी हो जाता है, लेकिन अब समझ आया कि यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है।"

Advertisment

समीर उन चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने छह से ज्यादा भाषाओं में काम किया है। फिल्मों में आने से पहले, उन्होंने 1997 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो "और आहिस्ता" में काम किया था। इसके बाद बॉलीवुड में उनकी एंट्री हुई और 2002 में "मैंने दिल तुझको दिया" में अहम भूमिका निभाई। 2004 में वे "मुसाफिर" में अनिल कपूर, आदित्य पंचोली और कोएना मित्रा के साथ नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor का सरनेम भूले ‘गजनी’ स्टार आमिर खान, नाराज हुए ‘रॉकस्टार’ 

दक्षिण भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है। वहां उन्होंने "वारणम आयिरम" से डेब्यू किया और "डरना मना है", "जय चिरंजीवा", "टैक्सी नंबर 9211", "अशोक", "रेस", "दे दना दन", "आक्रोश", "वेट्टई" और "तेज" जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग के लिए थाईलैंड पहुंचे, विदेश में बिताएंगे 25 दिन

उनकी आखिरी फिल्म "वरधानायक" थी, जो 2013 में रिलीज हुई एक एक्शन फिल्म थी। इसे अयप्पा पी. शर्मा ने निर्देशित किया था और इसमें सुदीप, चिरंजीवी सरजा और निकेशा पटेल भी थे। 2014 में समीर ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की। अब उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

आईएएनएस

Advertisment
Advertisment