Advertisment

ED की रडार पर एक्टर Dino Morea, 65 करोड़ के घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को 65 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। डिनो मोरिया के आवास पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की थी।

author-image
Pratiksha Parashar
dino morea
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 65 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। मीठी नदी की सफाई के नाम पर हुए घोटाले मामले में डिनो को अगले सप्ताह एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

Advertisment

डिनो मोरिया के घर ED का छापा

ED ने शुक्रवार को महाराष्ट्र से लेकर केरल के कोच्चि तक 15 स्थानों पर छापे मारे। इसमें डिनो मोरिया का आवास भी शामिल है। इससे पहले, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भी डिनो से दो बार पूछताछ कर चुकी है। शुरुआती FIR EOW ने दर्ज की थी, और अब ED ने इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का पहलू जोड़ते हुए जांच तेज कर दी है।

Advertisment

मीठी नदी घोटाला क्या है?

मीठी नदी घोटाले का संबंध मुंबई महानगरपालिका द्वारा की गई मीठी नदी की सफाई से है, जिसमें भारी मशीनें जैसे स्लज पुशर और ड्रेजिंग इक्विपमेंट को कोच्चि स्थित कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड से किराये पर लिया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि इस कार्य के बहाने BMC के कुछ अधिकारियों ने केतन कदम और जय जोशी के साथ मिलकर 65 करोड़ रुपये का गबन किया।

घोटाले से कैसे जुड़ा डिनो मोरिया का नाम?

Advertisment

जांच एजेंसियों के अनुसार, इस घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स से डिनो मोरिया और उनके भाई का नाम सामने आया। दोनों ने कदम से कई बार बातचीत की थी, जिससे यह संदेह गहराया कि उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं था, पैसों का लेनदेन भी हो सकता है। 

 ED Money Laundering Cases | Money Laundering

ED Money Laundering ED Money Laundering Cases
Advertisment
Advertisment