/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/rdkkIeYjU8PsmMYZ5At4.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के स्कूलों में कक्षा निर्माण को लेकर कथित भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने समन जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
2 हजार करोड़ की गड़बड़ी का आरोप
यह कार्रवाई ACB द्वारा 30 अप्रैल को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें सरकारी स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी ढांचों के निर्माण में करीब 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। सिसोदिया उस समय दिल्ली के शिक्षा और वित्त मंत्री थे, जबकि जैन लोक निर्माण विभाग (PWD) सहित कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन दोनों से केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की ओर से चिन्हित गड़बड़ियों के संबंध में पूछताछ हो रही है।
तीन साल तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
ACB के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा के अनुसार, CVC की तकनीकी रिपोर्ट में परियोजना में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया, लेकिन उस पर करीब तीन साल तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-A के तहत मंजूरी मिलने के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई।
भाजपा नेताओं ने दर्ज कराई FIR
भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कक्षा निर्माण में प्रति कक्षा औसत लागत करीब 24.86 लाख रुपये रही, जो समान संरचनाओं की सामान्य लागत (लगभग 5 लाख रुपये) से कहीं अधिक थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
आम आदमी पार्टी अपना खजाना भरने आई थी
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी - आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को ACB का समन, बच्चों के क्लासरूम के नाम पर किया गया महाघोटाला अब सामने आ रहा है। 1000 स्क्वायर के काम को 8800 sq ft दिखाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई। ये सबूत है कि आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता में बच्चों का भविष्य संवारने नहीं, अपना खजाना भरने आई थी। केजरीवाल एंड गैंग की हर लूट का अब हिसाब होगा। एक-एक घोटाले का पर्दाफाश होगा।"
देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी - आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को ACB का समन, बच्चों के क्लासरूम के नाम पर किया गया महाघोटाला अब सामने आ रहा है।
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 4, 2025
1000 sq ft के काम को 8800 sq ft दिखाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई।
ये सबूत है कि @AamAadmiParty सरकार सत्ता में बच्चों का… pic.twitter.com/vhRY1bJXnT
scam | delhi news