/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/XzRZm4KB5xalZvflh0Md.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की नापाक हरकतें अब उसी पर भारी पड़ रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगभग 100 आतंकियों के खात्मे के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों ने बोलन घाटी में पाकिस्तानी सैनिकों से भरे एक वाहन को रिमोट बम से उड़ा दिया। इस विस्फोट में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
BLA hits at Pak Army. Pakistanis always fantasize about two-front war against India. Let us give them a taste of their own fantasy. Squeeze them from both sides.https://t.co/At6XQij80Z
— Crystal Clear (@Crystal_x_Clear) May 8, 2025
कुल 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
बलूद विद्रोहियों ने पाकिस्तान के बम निरोधी दस्ते को भी निशाना बनाया। बम निरोधी दस्ते पर एक आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिसमें 2 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। बलूच विद्रोहियों के हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने बोलन घाटी के शोरकंड इलाके में पहला हमला किया। पाकिस्तानी सैनिक एक वाहन में सवार होकर किसी मिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन में विस्फोट हुआ, जिसमें कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक समेत 12 सैनिकों की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में लगभग 100 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों के खात्मे से तिलमिलाया हुआ पाकिस्तान सरहद पार से गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत को जवाब देने की गीदड़भभकी दी है। शहबाज शरीफ ने कहा, 'भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।"
पहलगाम में आतंकी हमला
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, इसमें एक नेवी अफसर और एक कश्मीरी नागरिक भी शामिल थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की है। भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है पाकिस्तानी सेना या आम नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया गया है।
India Pakistan conflict | pakistan | Operation Sindoor