/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/rajesh-patel-2025-06-19-15-01-52.jpg)
अहमदाबाद/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Ahmedabad plane crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जहां पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल भी देखने को मिली। अहमदाबाद के कारोबारी राजेश पटेल ने हादसे की जगह से करीब 70 तोला सोना और 70 हजार रुपये नकद बरामद कर उन्हें प्रशासन को सौंप दिया।
एंबुलेंस में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे राजेश पटेल
Air India Plane Crash: राजेश पटेल ने बताया कि दुर्घटना स्थल उनके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर था। वे एक डॉक्टर की एंबुलेंस में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया- जब हम पहुंचे तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आग और धुएं से आंखें जल रही थीं। अंदर घुसने की जगह नहीं थी। जब आग बुझाई गई, तब जाकर हमें दुर्घटनास्थल के पास जाने का मौका मिला।
बयां किया रौंगटे खड़े कर देने वाला नजारा
Plane Crash: राजेश पटेल ने कहा कि वहां चारों ओर सिर्फ मलबा और शवों का ढेर था, हमने जीवित लोगों को खोजने की कोशिश की, लेकिन दृश्य इतना भयावह था कि साफ था कोई नहीं बचा है। हमने पुरानी साड़ियों, दुपट्टों और गेहूं की बोरियों से शवों को एकत्रित करने में मदद की। पटेल ने कहा कि जब कोई जीवित नहीं बचा, तो कम से कम मृतकों की वस्तुएं उनके परिजनों तक पहुंचें, यही सोचकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
श्रीमदभगवत गीता और श्रीकृष्ण की मूर्तियां भी मिलीं
"हमें वहां जले हुए मोबाइल, लैपटॉप, ब्रिटिश और भारतीय पासपोर्ट, श्रीमद्भगवद्गीता और भगवान कृष्ण की मूर्तियां भी मिलीं। एक यात्री का मोबाइल ऑन था, पर स्क्रीन टूटी हुई थी।" उन्होंने बताया कि उन्हें 70-80 तोला सोना, नकदी और कई कीमती वस्तुएं मिलीं, जो उन्होंने तुरंत वहां मौजूद सरकारी अधिकारियों को सौंप दीं। राजेश पटेल ने कहा- हमने बस इंसानियत के नाते मदद की। मैंने उस जगह की एक भी फोटो नहीं ली। हमारा मकसद था कि किसी का दुख थोड़ा कम हो सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)