/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/q5UVCAWkpnrgJU9QvGbz.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है, जो देशभर को झकझोर देने वाला है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्र, जान बचाने के लिए खिड़कियों और बालकनी से कूदते नजर आ रहे हैं। हादसे के समय चारों ओर आग की लपटें और धुएं का घना गुबार छाया हुआ था।
कपड़ों से बनाई रस्सी, जान बचाने की कोशिश:
छात्रों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए अपने कपड़ों की रस्सी बनाकर नीचे उतरने की कोशिश की। वीडियो में छात्रों की चीख-पुकार, भागदौड़ और भयावह माहौल साफ झलकता है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही सेकंड में पूरा हॉस्टल धुएं से भर गया, और छात्रों को इमारत से कूदना पड़ा। कुछ स्थानीय लोग पेड़ों पर चढ़कर हादसे की भयावहता को देख रहे थे। जलते विमान का मलबा हॉस्टल की छत पर गिरा, और इससे पूरा इलाका काले धुएं की चपेट में आ गया। चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला।
Ahmedabad Plane Crash के बाद का यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बीजे मेडिकल हॉस्टल से छात्रों ने कैसे कूदकर जान बचाई इस वीडियो में देखें।#ahmedabadplanecresh#socialmedia#AirIndiaPlaneCrash | pic.twitter.com/C3VBBQ1Sr4
— Young Bharat News (@YoungBharat24) June 17, 2025
सिर्फ एक यात्री बचा जिंदा
इस हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 242 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति, विश्वास कुमार रमेश, जीवित बचे। वह 11-A सीट पर बैठे थे और हादसे के बाद धुएं से घिरे क्षेत्र से निकलते नजर आए। उनके पीछे विमान का जलता मलबा दिखा, जिसने पूरे हॉस्टल को चपेट में ले लिया था। वीडियो में जहां अफरा-तफरी का माहौल दिखता है, वहीं एक-दूसरे की मदद करते लोग भी नजर आते हैं। इस दुर्घटना में जहां सैकड़ों जानें गईं, वहीं कुछ लोग संकट की घड़ी में भी इंसानियत की मिसाल बनते दिखे।
Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash 2025 | ahmedabad plane crash air india | ahmedabad plane crash news