/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/ahmedabad-plane-crash-2025-06-19-10-47-24.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अहमदाबाद वाईबीएन डेस्क: 12 जून को अहमदाबाद के मेघानी नगर में हुए एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों का जख्म एक बार फिर से ताजा हो गया है। गुरुवार को कुछ परिवारों को अस्पताल बुलाया गया, जहां उन्हें उनके प्रियजनों के दूसरे सेट के अवशेष सौंपे गए। अवशेषों को देखकर कई परिवारों के हाथ कांपने लगे और पुराना दुख फिर से उमड़ पड़ा।
Advertisment
मलवे में 16 नए मानव अवशेष बरामद
इस दर्दनाक हादसे के कुछ हफ्तों बाद क्रैश साइट से मलबा हटाते समय 16 नए मानव अवशेष बरामद किए गए थे। इन अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजा गया, और रिपोर्ट में इनका मिलान 16 मृतकों के परिजनों से हुआ। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पारदर्शिता बरतते हुए सभी 16 परिवारों से संपर्क किया और एक सहमति पत्र भेजा, जिसमें अवशेष सौंपने या अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी गई थी। इनमें से छह परिवारों ने अवशेष अपने पास लेने का अनुरोध किया, जबकि नौ परिवारों ने अस्पताल को ही अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी। एक परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
बहुत छोटे टुकड़ों में मिले अवशेष
Advertisment
सूत्रों के मुताबिक, इस बार जो अवशेष मिले हैं, वे आकार में बेहद छोटे हैं कुछ में केवल हड्डियाँ या शरीर के छोटे-छोटे हिस्से शामिल हैं। ये अवशेष पहले मिले हिस्सों की तुलना में कम पहचान योग्य हैं, जिससे परिवारों के लिए यह प्रक्रिया और भी भावनात्मक बन गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस हादसे में कुल 260 लोगों की जान गई थी। इसमें फ्लाइट में सवार 241 लोग जिनमें 229 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे — और जमीन पर मौजूद 19 लोग शामिल हैं। हादसे के बाद सभी अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए डीएनए लैब भेजा गया था, ताकि उन्हें सही परिजनों से मिलाया जा सके। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर दिखाया कि हादसे की पीड़ा सिर्फ एक पल की नहीं होती, वह बार-बार लौटती है हर बार किसी नए टुकड़े, किसी नई सूचना के साथ। Ahmedabad Plane Crash
Advertisment