Advertisment

Ahmedabad plane crash : एकमात्र बचे यात्री ने पीएम मोदी से कहा - मैं प्लेन से कूदा नहीं था , सीट समेत बाहर आ गिरा

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) टेक-ऑफ के कुछ मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश की मौत हो गई, जबकि विश्वकुमार रमेश नामक यात्री इस हादसे में इकलौते जीवित बचे।

author-image
Ranjana Sharma
ujjen (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्‍क: अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे के बाद शुक्रवार को पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। इस हादसे ने देशभर को हिला कर रख दिया है, क्योंकि एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर), जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। इस हादसे में लगभग सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस भयावह त्रासदी में सिर्फ एक व्यक्ति विश्वकुमार रमेश ही जीवित बच सके।

पीएम मोदी ने अस्पताल में की मुलाकात

पीएम मोदी ने सबसे पहले हादसे के घटनास्थल मेघानीनगर का दौरा किया, जहां उन्होंने मलबे का जायजा लिया और स्थिति की गंभीरता को समझा। इसके बाद वे अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां हादसे के इकलौते बचे यात्री विश्वकुमार रमेश का इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने रमेश का हाथ थामा और उन्हें दिलासा दिया। मुलाकात के दौरान रमेश के चेहरे पर भावुक शांति और राहत देखने को मिली। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे।

"सब मेरी आंखों के सामने हुआ"

26 वर्षीय विश्वकुमार रमेश जो सीट नंबर A11 पर बैठे थे,हादसे के बारे में बताते हुए बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि "सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ। टेक-ऑफ के 5 से 10 मिनट के भीतर ही विमान हिलने लगा और तेज धमाका हुआ। मुझे लगा मेरी भी मौत हो गई है, लेकिन जब होश आया, तो मैं जिंदा था। मैंने सीट बेल्ट खोली और जैसे-तैसे बाहर निकला। मेरी आंखों के सामने एयरहोस्टेस और कई यात्री जान गंवा चुके थे। रमेश अपने भाई के साथ लंदन जा रहे थे। फिलहाल उन्हें अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

पीएम मोदी ने देखा घटनास्थल, करेंगे समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल पर 10 मिनट तक रुक कर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उन इमारतों को भी देखा जिनमें विमान गिरने के बाद आग लग गई थी। पीएम की आंखों में दर्द और चिंता स्पष्ट दिख रही थी। वे जल्द ही हादसे पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें राहत कार्यों और जांच की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
Advertisment

मृतकों की आधिकारिक पुष्टि बाकी, रेस्क्यू जारी

बोइंग 787 विमान के बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश होने के कई घंटे बाद भी प्रशासन ने मृतकों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान में दो पायलट और 10 क्रू सदस्य भी थे।

देशभर में शोक की लहर

इस हादसे ने न सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। एक के बाद एक आ रहे शोक संदेशों में इस हादसे को भारत के सबसे दर्दनाक एविएशन हादसों में गिना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का घटनास्थल और अस्पताल का दौरा यह दिखाता है कि सरकार इस त्रासदी को लेकर कितनी गंभीर है। : Ahmedabad Plane Crash
ahmedabad plane crash air india Ahmedabad Plane Crash
Advertisment
Advertisment