/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/tIXgRQm2iawN7qeo3kIx.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अहमदाबाद में हुए इस प्लेन क्रैश में सभी 242 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। लेकिन एक ऐसा व्यक्ति है, जो हादसे से पहले ही प्लेन से उतर गया और उसकी जान बच गई है। यह नाम है आकाश वत्स का। आकाश ने हादसे पहले ही भांप लिया था कि फ्लाइट में कुछ खराबी है, इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया था। दरअसल, यह फ्लाइट एक ट्रांजिट फ्लाइट थी, जो दिल्ली से अहमदाबाद होते हुए लंदन जा रही थी। लेकिन आकाश अहमदाबाद में ही उतर गया।
मैं उसी फ्लाइट में था....
आकाश वत्स ने दावा किया है कि वे उसी विमान से कुछ घंटे पहले दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे, जो बाद में लंदन के लिए रवाना हुआ। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं उसी फ्लाइट में था, जो बाद में हादसे का शिकार हुई। उड़ान से पहले ही मुझे कुछ असामान्य चीजें नजर आई थीं, जिनका वीडियो भी मैंने रिकॉर्ड किया था। मैं एयर इंडिया को टैग कर इसकी शिकायत करना चाहता था।"
I was in the same damn flight 2 hours before it took off from AMD. I came in this from DEL-AMD. Noticed unusual things in the place.Made a video to tweet to @airindia i would want to give more details. Please contact me. @flyingbeast320@aajtak@ndtv@Boeing_In#planecrash#AI171pic.twitter.com/TymtFSFqJo
— Akash Vatsa (@akku92) June 12, 2025
ठीक से काम नहीं कर रहा था सिस्टम
आकाश का कहना है कि विमान में एयर कंडीशनिंग ठीक से काम नहीं कर रही थी। इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम- जैसे टीवी स्क्रीन और रिमोट भी पूरी तरह कार्यरत नहीं थे। उन्होंने इसे संभावित खतरनाक संकेत बताते हुए चिंता जाहिर की थी। आकाश वत्स ने यह भी लिखा, "मैं एविएशन से जुड़ा व्यक्ति हूं, इसलिए ऐसी तकनीकी खामियों को आसानी से पहचान सकता हूं। अगर मैंने नोटिस किया, तो क्या एयरलाइन की जिम्मेदारी नहीं बनती?" उन्होंने लोगों और मीडिया से संपर्क करने की अपील करते हुए यह भी कहा कि वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उपलब्ध हैं।
कौन हैं आकाश वत्स?
एक्स प्रोफाइल के अनुसार, आकाश वत्स एक एंटरप्रेन्योर हैं और यूके के रेडहिल (Redhill) में रहते हैं। वे वेब डिजाइन और डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनी ICW Technologies के संस्थापक हैं। Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash news | Air India Plane Crash | Plane Crash