Advertisment

Ahmedabad plane crash: शव सौंपने से यात्रा सुविधा तक एयर इंडिया ने संभाली पीड़ित परिवारों की जि‍म्मेदारी

अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटी हुई है। एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि वह टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi (27)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्‍क: हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के बाद, एयर इंडिया ने हादसे में मारे गए और घायल यात्रियों के परिवारों की सहायता के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। एयर इंडिया ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव मदद देने के लिए टाटा समूह की अन्य सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा चुका है

एयर इंडिया ने बताया कि 400 से अधिक परिवारों के सदस्य अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, जहां एयरलाइन के कर्मचारी मौके पर रहकर हर पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं। एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा चुका है और शवों के साथ उनके निजी सामान सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। एयर इंडिया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित परिवार को आवश्यक सहयोग, मानसिक संबल और ज़मीनी स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।" इसके तहत हर परिवार को एक समर्पित सहायक कार्यकर्ता सौंपा गया है, जो उनकी ज़रूरतों और समन्वय में मदद कर रहा है।

एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रशासन

Advertisment
विमानन कंपनी ने यह भी बताया कि वह गुजरात के बाहर से आए परिजनों की यात्रा और वापसी के लिए भी पूरी व्यवस्था कर रही है। एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रशासन, मेडिकल टीमों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं ताकि राहत कार्यों में कोई कमी न रह जाए। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, "हम सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।" साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि वे पीड़ितों की भावनात्मक, आर्थिक और कानूनी सहायता के लिए भी हर जरूरी कदम उठाएंगे। Ahmedabad Plane Crash | Air India 
Ahmedabad Plane Crash Air India
Advertisment
Advertisment