/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/hOym1EN2lPztUIlmUOGA.jpg)
air india Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान मुंबई हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना लैंडिंग के वक्त हुई जब विमान नियंत्रण से थोड़ा बाहर हो गया और रनवे पार कर गया।
सभी यात्री सुरक्षित
घटना में किसी यात्री या क्रू को कोई चोट नहीं लगी, और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान को बाद में सुरक्षित स्थिति में लाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज बारिश या तकनीकी कारण इसकी संभावित वजह हो सकती है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।
यात्रियों को वैकल्पिक माध्यम से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया
एयर इंडिया और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की ओर से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। विमान के यात्रियों को वैकल्पिक माध्यम से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया। एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए रनवे संचालन प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि यात्री और क्रू की सुरक्षा सर्वोपरि है और कंपनी इस घटना की विस्तृत जांच में पूरा सहयोग दे रही है। Air India