Advertisment

आतंकवाद के खिलाफ America ने दिया भारत को पूरा समर्थन, भारत-पाक के बीच समाधान की अपील

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका स्थिति पर "गहन निगरानी" रख रहा है।

author-image
Jyoti Yadav
trump

Photograph: (flle)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उसका "पूरा समर्थन" प्राप्त है। साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता के लिए एक उपयुक्त समाधान तलाशें।

Advertisment

अमेरिका स्थिति पर "गहन निगरानी" रख रहा

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका स्थिति पर "गहन निगरानी" रख रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की। ब्रूस ने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से कहा था, अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है।"

तनाव कम करने के लिए प्रयासरत

Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि रुबियो ने दोनों देशों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी के साथ बातचीत करें और ऐसा समाधान खोजें जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता बनी रहे। ब्रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ विभिन्न स्तरों पर संपर्क में है और तनाव कम करने के लिए प्रयासरत है।

अमेरिका ने भारत के साथ आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और पाकिस्तान से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच में सहयोग की अपील की है। बुधवार रात जयशंकर से बातचीत के दौरान, रुबियो ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पाकिस्तान सीधे संवाद फिर से शुरू करें 

Advertisment

टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान सीधे संवाद फिर से शुरू करें और तनाव कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने यह भी बताया कि रुबियो और शरीफ की बातचीत में दोनों ने आतंकवादियों को उनके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने की प्रतिबद्धता जताई। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की। दोषियों और उनके मददगारों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है।"

america | DonaldTrump | pakistan | Pahalgam Terror Attack

pakistan america DonaldTrump Pahalgam Terror Attack
Advertisment
Advertisment