/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/jrqIZUYpPMftCsykl8cG.jpg)
Photograph: (flle)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उसका "पूरा समर्थन" प्राप्त है। साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता के लिए एक उपयुक्त समाधान तलाशें।
अमेरिका स्थिति पर "गहन निगरानी" रख रहा
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका स्थिति पर "गहन निगरानी" रख रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की। ब्रूस ने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से कहा था, अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है।"
तनाव कम करने के लिए प्रयासरत
उन्होंने आगे बताया कि रुबियो ने दोनों देशों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी के साथ बातचीत करें और ऐसा समाधान खोजें जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता बनी रहे। ब्रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ विभिन्न स्तरों पर संपर्क में है और तनाव कम करने के लिए प्रयासरत है।
अमेरिका ने भारत के साथ आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और पाकिस्तान से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच में सहयोग की अपील की है। बुधवार रात जयशंकर से बातचीत के दौरान, रुबियो ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पाकिस्तान सीधे संवाद फिर से शुरू करें
टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान सीधे संवाद फिर से शुरू करें और तनाव कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने यह भी बताया कि रुबियो और शरीफ की बातचीत में दोनों ने आतंकवादियों को उनके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने की प्रतिबद्धता जताई। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की। दोषियों और उनके मददगारों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है।"
america | DonaldTrump | pakistan | Pahalgam Terror Attack