Advertisment

पहलगाम की घटना के बाद गृह मंत्री शाह ने Amarnath Yatra की सुरक्षा परखी, दिए निर्देश

आगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने और यात्रा को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
amit shah meeting on amarnath
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क आगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने और यात्रा को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति जारी रहेगी।

अमित शाह ने लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा

गुरुवार को श्रीनगर स्थित राजभवन में हुई हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव गोविंद मोहन, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, डीजीपी नलिन प्रभात समेत गृह मंत्रालय, सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अमरनाथ यात्रा के संभावित खतरों पर चर्चा

बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जिसमें 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान संभावित खतरों और सुरक्षा उपायों पर गहन चर्चा हुई। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में भी सुरक्षा रणनीति की समीक्षा की गई। गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्गों पर निगरानी बढ़ाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत हो कि कोई भी विघ्न न डाल सके। साथ ही तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं- जैसे चिकित्सा, आवास, परिवहन और आपातकालीन सेवाएं - बिना किसी परेशानी के मिलनी चाहिए।

सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध

गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, "अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। सभी एजेंसियों को सतर्क रहने और यात्रा को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन तीर्थयात्रियों को हर सुविधा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

गोलीबारी के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे शाह

Advertisment

इसके अलावा, गृह मंत्री शुक्रवार को पुंछ जिले का दौरा करेंगे, जहां वे सीमा पार से होने वाली गोलीबारी के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे बीएसएफ जवानों को संबोधित करेंगे, क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे और गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।

 terrorist | jammu kashmir । Amarnath Yatra

jammu kashmir terrorist amit shah Amarnath Yatra
Advertisment
Advertisment