/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/jnZpzvir2WjSZTySG3Fw.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को केंद्रीय गृह सीमा सुरक्षा बल (BSF) अलंकरण समारोह में पहुंचे। उन्होंने रुस्तमजी स्मारक व्याख्यान को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए बीएसएफ की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी बीएसएफ ने उनकी गोली का जवाब गोले से दिया है। बीएसएफ ने बता दिया कि जब तक वे हैं पाक एक इंच भी जमीन नहीं ले सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि बांग्लादेश को अपने निर्माण में बीएसएफ की बड़ी भूमिका को नहीं भूलना चाहिए।
BSF को कठिन सीमाओं की जिम्मेदारी दी गई
अमित शाह ने कहा, "जब यह निर्णय लिया गया कि एक सीमा पर एक बल सुरक्षा प्रदान करेगा, तो BSF को 2 सबसे कठिन सीमाओं - बांग्लादेश और पाकिस्तान की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी और आपकी क्षमताओं को देखते हुए, आपने इसे बहुत अच्छी तरह से सुरक्षित किया है।"
BSF और सेना साहस का अद्वित्तीय उदाहरण
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज यह अलंकरण समारोह ऐसे समय में हुआ है जब BSF और सेना पूरे विश्व के सामने साहस का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी सूचना-संकलन एजेंसियों से प्राप्त सटीक खुफिया जानकारी और सेना की अद्भुत मारक क्षमता का परिणाम है। जब ये तीनों एक साथ आते हैं, तो हमें ऑपरेशन सिंदूर मिलता है।" अमित शाह ने कहा, "1965 के युद्ध के बाद, सीमा पर कमियों की पहचान करते समय, एक ऐसे बल की आवश्यकता महसूस हुई जो शांति काल में भी 100% सीमा सुरक्षा प्रदान कर सके। इस आवश्यकता से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का विचार पैदा हुआ, और BSF का भी जन्म हुआ। के.एफ. रुस्तमजी इसके संस्थापक निदेशक और पहले सीमा रक्षक बने।"
Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "Today, this investiture ceremony has taken place at a time when BSF and the Army are presenting an unparalleled example of courage before the entire world. Operation Sindoor is the result of our Prime Minister’s firm political will, the… pic.twitter.com/tJcrUuC42A
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पूरी दुनिया में कई जगहों पर आतंकी हमलों का जवाब दिया गया है। लेकिन भारत ने जो जवाब दिया है, वो एक तरह से अलग है। जब पहलगाम पर हमला हुआ, उसके बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। ऑपरेशन के कुछ ही मिनटों में हमने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिनमें से 2 उनके मुख्यालय थे। लेकिन ध्यान से समझने वाली बात ये है कि हमने न तो किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नष्ट किया और न ही हमने कभी किसी एयरबेस को निशाना बनाया। हमने सिर्फ और सिर्फ आतंकी कैंपों को नष्ट किया, जिन्होंने हमारी जमीन पर अपराध किए।"
Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "All over the world, many places have responded to terrorist attacks. But the response that India has given is, in a way, different. When the attack on Pahalgam happened, after that, we launched Operation Sindoor. In just a few minutes… pic.twitter.com/qigXxG02w0
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
amit shah | Amit Shah BSF speech 2025 | Operation Sindoor