/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/FfhjKQI3DGJIXAW8Gf7S.jpg)
Photograph: (Google)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम में कांग्रेस शासन के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। अमित शाह बोले कांग्रेस सरकार ने मुझे जेल एक सप्ताह तक जेल में डाले रखा। हम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगा रहे थे, 'असम की गलियां सूनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी हैं'। पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे, लेकिन आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।" लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में उन्होंने असम के विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की।
जब Nehru ने कहा 'बाय-बाय असम' पर बोले Amit Shah | YOUNG Bharat News
गृह मंत्री ने असम में हिरासत का अनुभव साझा किया
लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन
अमित शाह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में असम में अपराधों के लिए सजा की दर 5% से बढ़कर 25% हो गई है, जो जल्द ही राष्ट्रीय औसत को पार कर सकती है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाने की योजना की भी घोषणा की।
असम और मिजोरम के दौरे पर हैं अमित शाह
इस समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। शाह ने बताया कि हथियार सिम्युलेटर से हमारे सुरक्षा बलों को वास्तविक युद्ध रणनीतियों का बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
Amit Shah- Modi सरकार ने 'Profit for People' को किया साकार | New Delhi | YOUNG Bharat News