Advertisment

इस तारीख से आम जनता के लिए खुलेगा Amrit Udyan, जानिए समय, प्रवेश नियम और खास बातें

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर का प्रसिद्ध अमृत उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक आम जनता के लिए खोला जा रहा है। यह रोज़ाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, लेकिन अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे तक ही मिलेगा। सोमवार को रखरखाव के चलते उद्यान बंद रहेगा।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (44)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर का प्रसिद्ध अमृत उद्यान इस महीने 16 अगस्त से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जो 14 सितंबर तक खुला रहेगा। हर साल की तरह इस बार भी राजधानी के नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को इसके खुलने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। लेकिन एंट्री शाम 5:15 ही कर पाएंगे। वहीं सप्ताह के सोमवार को रखरखाव के चलते यह बंद रहेगा।

ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग 

16 अगस्त से आम जनता के लिए खोले जा रहे अमृत उद्यान में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है और लोग गेट नंबर 35 (नॉर्थ एवेन्यू रोड) से प्रवेश और निकास कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए visit.rashtrapatibhavan.gov.in वेबसाइट पर स्लॉट चुना जा सकता है। जिनके पास ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है, उनके लिए गेट के बाहर कियोस्क से तत्काल पंजीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। अमृत उद्यान में इस बार भी कई आकर्षण मौजूद हैं, जिनमें बरगद का बाग, हर्बल गार्डन, प्लमेरिया गार्डन, और बबलिंग ब्रुक जोन प्रमुख हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक शांति से भरा और ताजगी देने वाला अनुभव होगा। विशेष आयोजनों की बात करें तो 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एथलीटों के लिए और 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों के लिए विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

ये सामान ला सकते हैं साथ 

 यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से अमृत उद्यान तक निःशुल्क शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। सुरक्षा नियमों के तहत आगंतुक मोबाइल फोन, छोटा हैंडबैग, पानी की बोतल, छाता, और बच्चों की जरूरी सामग्री साथ ला सकते हैं, लेकिन अन्य सामान की अनुमति नहीं होगी। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां घूमने आ रहे हैं, तो राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन सकता है  जहां प्रकृति, शांति और सुंदरता का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

क्या देखें अमृत उद्यान में?

अमृत उद्यान अपने सुंदर प्राकृतिक वातावरण और अलग-अलग थीम वाले गार्डन के लिए प्रसिद्ध है। इनमें प्रमुख आकर्षण
  • बबलिंग ब्रुक जोन (जलधाराओं वाला शांत क्षेत्र)
  • बरगद का बाग
  • हर्बल गार्डन
  • प्लमेरिया गार्डन

घूमने का समय और प्रवेश जानकारी

  • उद्यान खुलने की तारीख: 16 अगस्त 2025
  • अंतिम दिन: 14 सितंबर 2025
  • समय: रोजाना सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • अंतिम प्रवेश: शाम 5:15 बजे
  • साप्ताहिक अवकाश: हर सोमवार (रखरखाव के लिए बंद रहेगा)
  • प्रवेश शुल्क: पूरी तरह निःशुल्क
delhi Amrit Udyan open date
Advertisment
Advertisment