/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/2anac8h2NfXkAD79uwbM.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | भारत -पाकिस्तान तनाव पर लगे विराम के बाद आज, 15 मई को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इसके साथ ही आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं। वे नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, पाकिस्तान द्वारा इलाकों के निशाना बनाए जाने के बाद ये पहला दौरा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 15 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/iSlxc4Bfwe
आतंकी हमले से प्रभावित इलाकों में जाएंगे रक्षा मंत्री
बता दें, भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकी ठिकानें तबाह हो गए। भारत ने कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी तरफ से आर्टिलरी फायर कर सिविलियंस को निशाना बनाया। इसमें कई सिविलियंस की जान गई और कई घायल हुए, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जम्मू के भी कुछ इलाकों में और कश्मीर के भी कुछ इलाकों में जा सकते हैं।
दवाइयां, राशन मुहैया करा रही सेना
भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित पुंछ के उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेना के जवानों ने उन्हें दवाइयां, राशन मुहैया कराया और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि 9 मई को हुई गोलाबारी में इलाके के घरों को नुकसान पहुंचा है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित पुंछ के उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेना के जवानों ने उन्हें दवाइयां, राशन मुहैया कराया और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की।… pic.twitter.com/FuaTDk2K2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
rajnath singh | india pakistan | India Pakistan Tension | India Pakistan tension 2025