/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/manali-2025-1-2025-10-01-14-13-48.png)
दुबई, वाईबीएन डेस्क : एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की दुबई में हुई अहम बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया। बैठक के दौरान एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने स्वीकार किया कि ट्रॉफी को लेकर जो कुछ हुआ वह सही नहीं था। हालांकि उन्होंने इसके बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल सौंपने से साफ इनकार कर दिया।
ट्राफी और मेडल देने से किया इंन्कार
बैठक मेंभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और नकवी के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। सूत्रों के अनुसार माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। नकवी का कहना था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई आकर ट्रॉफी लेनी होगी, जिस पर बीसीसीआई ने कड़ा ऐतराज जताया। भारतीय बोर्ड के एक अधिकारी ने सवाल उठाया कि जब फाइनल के बाद नकवी के सामने ट्रॉफी लेने का मौका था और टीम ने मना कर दिया तो अब वह क्यों ट्रॉफी खुद सौंपेंगे? सूत्रों की मानें तो बैठक में नकवी ने माफी तो मांगी, लेकिन ट्रॉफी और मेडल लौटाने के अपने फैसले पर अडिग रहे। इसी के चलते एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। मोहसिन नकवी आज लाहौर रवाना हो रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे की गूंज क्रिकेट जगत, मीडिया और फैन्स के बीच अभी थमने वाली नहीं है। एसीसी के भीतर भी इस पूरे विवाद को लेकर मतभेद सामने आए हैं। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।
बिना ट्रॉफी के लौटे भारतीय खिलाड़ी
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। जीत के बाद जब ट्रॉफी सौंपने की बारी आई तो भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे ट्रॉफी केवल एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस-चेयरमैन से ही लेना चाहते हैं। लेकिन नकवी ने यह मांग नहीं मानी और ट्रॉफी लेकर सीधे अपने होटल लौट गए। भारतीय खिलाड़ी करीब एक घंटे तक मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन अंत में बिना ट्रॉफी लिए ही ड्रेसिंग रूम में लौट गए। इस असाधारण घटनाक्रम ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।
शाहिद अफरीदी का नकवी को दो टूक संदेश
इस विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मोहसिन नकवी से साफ शब्दों में कहा कि उन्हें या तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभालना चाहिए या फिर गृह मंत्रालय का। अफरीदी ने कहा, “ये दोनों जिम्मेदारियां बहुत बड़ी हैं और इन्हें अलग-अलग ही संभालना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट को पूर्ण ध्यान और समय की जरूरत है। अफरीदी ने यह भी कहा कि नकवी को ऐसे सलाहकारों की जरूरत है, जिन्हें क्रिकेट की गहरी समझ हो। वर्तमान सलाहकार नकवी को कहीं नहीं ले जा रहे। अगर उन्हें खेल की जानकारी नहीं है, तो ऐसे अनुभवी लोगों की टीम बनानी चाहिए जो क्रिकेट को समझते हों।