Advertisment

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, यह ऑलराउंडर खिलाड़ी करेगा कप्‍तानी

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी राशिद खान करेंगे। टीम में तेज गेंदबाज नवीन उल हक की वापसी हुई है।

author-image
Suraj Kumar
asia cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन स्‍पोर्ट्सएशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में होगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां वह श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग जैसी टीमों से भिड़ेगी। टीम की कमान एक बार फिर स्टार स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। एशिया कप से पहले अफगान टीम यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, जिससे खिलाड़ियों को तैयारी का अच्छा मौका मिलेगा। यह सीरीज भी यूएई में ही होगी।

टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन

टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवाओं को भी मौका दिया गया है। खास बात यह है कि तेज़ गेंदबाज नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2024 में खेला था। इसके अलावा युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर, फरीद मलिक, और शराफुद्दीन अशरफ जैसे नाम भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अब एशिया कप में भी टीम का लक्ष्य मजबूत प्रदर्शन करना और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना है।

अफगानिस्तान का स्क्वॉड इस प्रकार है

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

रिजर्व प्लेयर्स- वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई

asia cup 2025 

asia cup 2025
Advertisment
Advertisment