/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/astha-poonia-becomes-indian-navy-first-woman-fighter-pilot-2025-07-04-16-25-09.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना की फाइटरस्ट्रीम में शामिल होने वाली पहली महिला बन गईं। सेना में महिला फाइटर पायलटों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करते हुए, और बाधाओं को तोड़ते हुए, पूनिया को नौसेना स्टाफ (वायु) के सहायक प्रमुख रियर एडमिरल जनक बेवली से प्रतिष्ठित 'विंग्स ऑफ गोल्ड' भी मिला। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में नौसेना वायु स्टेशन, INS डेगा में दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के स्नातक होने का जश्न मनाया। लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल और सब-लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया ने 3 जुलाई को रियर एडमिरल जनक बेवली, एसीएनएस (एयर) से प्रतिष्ठित 'विंग्स ऑफ गोल्ड' प्राप्त किया।
10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी
बता दें, इससे पहले गुरुवार, 3 जुलाई को, रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने स्वदेशी रूप से प्राप्त त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, नौसैनिक जहाजों और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डीएसी ने बख्तरबंद रिकवरी वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, त्रि-सेवाओं के लिए एकीकृत कॉमन इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की खरीद सहित पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की।
30,000 करोड़ रुपये की परियोजना
नौसेना और व्यापारी जहाजों के लिए संभावित जोखिमों को कम करने के लिए मूर्ड माइंस, माइन काउंटरमेजर वेसल्स, सुपर रैपिड गन माउंट्स और सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स की खरीद के लिए भी एओएन दिए गए थे। इससे पहले, 30 जून को, रक्षा स्रोतों ने बताया कि त्रि-सेवाओं ने खरीद के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे, जिसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम भी शामिल था। लगभग 30,000 करोड़ रुपये की यह परियोजना भारतीय सेना की वायु रक्षा क्षमताओं के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह प्रणाली 30 किमी तक के लक्ष्यों के लिए प्रभावी हो सकती है। तीन विमानों को एक मूल उपकरण निर्माता से खरीदा जाएगा।
Astha Poonia | Indian Navy's first woman fighter pilot