Advertisment

इस ज्योतिष ने 2 हफ्ते पहले ही कर दी थी Plane Crash की भविष्यवाणी, नेता की मौत का भी जिक्र, जानिए

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर एक ज्योतिष ने 2 हफ्ते पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। यह एकदम सटीक साबित हुई है। ज्योतिष गौरव पुरोहित की पूर्व चेतावनी चर्चा में है।

author-image
Pratiksha Parashar
astrologer air india plane crash
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को एक भयावह दुर्घटना का शिकार हो गई। उड़ान भरने के महज 30 सेकेंड के भीतर ही विमान नियंत्रण खो बैठा, ब्लास्ट हुआ और सीधा एक बिल्डिंग पर जा गिरा। इस भयावह हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि चमत्कारिक रूप से एक यात्री की जान बच गई है। फ्लाइट में बैठने से पहले किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा दर्दनाक हादसा हो जाएगा, लेकिन एक ज्योतिष ने 2 हफ्ते पहले ही हादसे को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो एकदम सटीक साबित हुई है। 

सही साबित हुई भविष्यवाणी

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जयपुर के एक ज्योतिषाचार्य गौरव पुरोहित ने इस हादसे की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। उन्होंने 31 मई 2025 को फेसबुक पर लिखा था कि "7 जून के बाद भारत सहित कई देशों में प्लेन क्रैश होने की घटनाएं होंगी। भारत, अमेरिका, चीन, फ्रांस, यूके के बड़े और प्रसिद्ध व्यक्ति की मौत भी प्लेन दुर्घटना में या सामान्य रूप से होने के पूर्ण योग हैं। "

astrologer

Advertisment

https://www.facebook.com/share/1EFSuomxso/

99 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवाणियां सच हुईं

गौरव पुरोहित का दावा है कि वह पिछले पांच वर्षों से अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भविष्यवाणियां कर रहे हैं और उनकी 99 प्रतिशत भविष्यवाणियां अब तक सटीक साबित हुई हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और राजस्थान चुनाव, आईपीएल मैचों और वैश्विक राजनीतिक घटनाओं को लेकर भी भविष्यवाणी की थी।

Advertisment

कौन हैं गौरव पुरोहित?

गौरव पुरोहित, जयपुर के निवासी हैं। उन्होंने ज्योतिष में बीए, बीएड और एमए की पढ़ाई की है और अपनी गणनाओं के आधार पर भविष्य की घटनाओं को लेकर समय-समय पर सोशल मीडिया के ज़रिए अलर्ट जारी करते रहते हैं। प्लेन क्रैश को लेकर की गई भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है, जिसे लेकर वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।  Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash news | Air India Plane Crash | gujarat plane crash | Plane Crash 

Plane Crash Ahmedabad Plane Crash Air India Plane Crash gujarat plane crash ahmedabad plane crash news
Advertisment
Advertisment