/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/israeli-ambassador-reuven-azar-2025-11-25-16-52-44.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अयोध्या में राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर मंगलवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से धर्म ध्वज फहराया। इस ऐतिहासिक क्षण पर भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा- यह एक अहम सभ्यतागत प्रतीक की पुनर्स्थापना है। इजरायली राजदूत ने मंदिर निर्माण के दौरान अपने दौरे की तस्वीरें भी साझा कीं।
Congratulations India 🇮🇳 for the Ram Mandir Temple flag hoisting in Ayodhya today and for restoring such an important civilizational symbol.
— 🇮🇱 Reuven Azar (@ReuvenAzar) November 25, 2025
Here are some pictures of my visit while in construction last year. pic.twitter.com/1q3SDV9zin
ध्वज के बारे में जानें
धर्म ध्वज में सूर्य, ‘ॐ’ और कोविडार वृक्ष के तीन पवित्र प्रतीक अंकित हैं, जो सनातन आध्यात्मिक परंपरा की मूल भावनाओं को दर्शाते हैं। त्रिकोणीय ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा है। सूर्य भगवान राम के सूर्यवंश का प्रतीक है, जबकि कोविडार वृक्ष प्राचीन वनस्पति विज्ञान का द्योतक माना जाता है। कार्यक्रम का शुभ समय भगवान राम और सीता के विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ जुड़ा हुआ था। ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला गर्भगृह और सप्तमंदिर में पूजा-अर्चना की।
जानें पीएम मोदी ने इस मौके पर क्या कहा?
समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण “सदियों पुराने घावों को भरने” और 500 वर्षों से चले आ रहे सभ्यतागत संकल्प की पूर्णता का प्रतीक है। उन्होंने कहा- राम कोई व्यक्ति नहीं, एक मूल्य हैं। यदि हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो हमें अपने भीतर राम को जागृत करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे आने वाले दशकों को ध्यान में रखकर नए भारत के निर्माण में योगदान दें। अयोध्या का यह समारोह भारत की सांस्कृतिक पहचान, आध्यात्मिक विरासत और आधुनिक विकास यात्रा का संगम माना जा रहा है।
ayodhya ram mandir | Ayodhya Dhwajarohan | pm modi | Israeli Ambassador Reuven Azar | CM yogi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)