Advertisment

Ayodhya News: राममंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने फहराई धर्म ध्‍वजा, रामभक्‍तों का उत्‍साह चरम पर, देखें तस्‍वीरें

25 नवंबर को आखिर जिस पल का इंतजार रामभक्‍तों, संत समाज और प्रत्‍येक सनातनी को था, वह भी आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी अयोध्‍या में राममंदिर के शिखर पर धर्म ध्‍वजा की स्‍थापना की।

author-image
Vivek Srivastav
r4

राममंदिर के शिखर पर फहराती धर्म ध्‍वजा। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अभिजीत मुहूर्त के शुभ समय में श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत और ट्रस्ट के गोविंदगिरी भी मौजूद रहे। 
राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा, समकोण त्रिभुजाकार है। इसके साथ कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ इस पर 'ओम' अंकित है। मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिजाइन किया गया है, जो मंदिर की आर्किटेक्चरल विविधता को दिखाता है।

r3
धर्म ध्‍वजा को नमन करते पीएम मोदी। Photograph: (सोशल मीडिया)
r1
धर्म ध्‍वजा को शिखर पर जाता देखते पीएम मोदी, मोहन भागवत और सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)
r2
धर्म ध्‍वजा के शिखर पर जाते ही संत समाज उल्‍लास से झूम उठे। Photograph: (सोशल मीडिया)

रामलला के दरबार में शीश नवाया

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सर संघचालक मोहन भागवत के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दरबार में शीश नवाया। दर्शन के बाद पूजा अर्चना की। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

Advertisment

हर उम्र के लोग और भक्त अयोध्या पहुंचे

ध्वजारोहण समारोह का साक्षी बनने के लिए हर उम्र के लोग और भक्त अयोध्या शहर पहुंचे हैं। उन्हें भले ही राम मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन वह रामनगरी पहुंचे हैं। यह आयोजन अयोध्या में चल रहे सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक और महत्वपूर्ण चरण है। नेताओं ने कहा है कि यह ध्वज केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सभ्यता और समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों का भी प्रतीक है।

आज पीढ़ियों की प्रतीक्षा साकार हुई : सीएम योगी

ऐतिहासिक ध्वजारोहण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीढ़ियों की प्रतीक्षा साकार हुई। उन्होंने कहा कि देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह राम मंदिर करोड़ों की आस्था का प्रतीक है। 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या में हैं। सुबह एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने लंबा रोड शो निकाला, जहां रास्ते में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत पुष्‍प वर्षा से किया। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सप्त मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। 

यह भी पढ़ें- सहाराश्री की पत्नी सपना रॉय ने सहारा शहर से निकाला सामान, नगर निगम अफसरों से हुई नोंकझोक

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक

यह भी पढ़ें: Sports News : ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ी सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

ayodhya ram mandir | ram mandir | ayodhya ram mandir news | Ayodhya news 2025

Advertisment
ayodhya ram mandir news ram mandir ayodhya ram mandir Ayodhya news 2025
Advertisment
Advertisment